रोहतास: जिले की पुलिस को बड़ी कामयाबी हाथ लगी है. पुलिस ने लूट की वारदातों में शामिल 10 कुख्यात अपराधी को नगर थाना के तकिया बाजार से गिरफ्तार किया है. जिनके पास से पुलिस को दो पिस्टल, एक एयर पिस्टल, 7 जिंदा कारतूस, 3 खाली मैगजीन 13 मोबाइल, 35 सिम कार्ड और 13 हजार कैश भी बरामद हुआ है.
रोहतास: पुलिस को मिली बड़ी कामयाबी, लूट कांड में शामिल 10 अपराधियों को किया गिरफ्तार - नगर थाना के तकिया बाजार से गिरफ्तार
एसपी सत्यवीर सिंह ने बताया कि जिले में बड़ी लूट की वारदातों के बाद पुलिस ने एक विशेष टीम का गठन किया. वहीं, वैज्ञानिक अनुसंधान कर अपराधियों तक पहुंचा गया. इसके साथ ही जिले में कई लूट कांडों का खुलासा किया गया.
कई लूट कांडों में संलिप्त हैं अपराधी
बता दें कि कुछ दिन पहले नगर थाना के फजलगंज के पास एक गला कारोबारी से साढ़े चार लाख रुपये की लूट हुई थी. इसके अलावा कई लूट कांडों में भी ये अपराधी संलिप्त थे. जिसमें से तीन रोहतास जिले के अपराधी हैं. इसके अलावा 7 अपराधी कटिहार जिला के कोढा के रहने वाले हैं. बता दें कि यह गिरोह कोढा गैंग के नाम से कुख्यात है. इस गैंग के लोगों ने भोजपुर, रोहतास, औरंगाबाद, पूर्णिया सहित कई जिले में आपराधिक वारदातों को अंजाम दिया है.
विशेष टीम का किया गया गठन
एसपी सत्यवीर सिंह ने बताया कि जिले में बड़ी लूट की वारदातों के बाद पुलिस ने एक विशेष टीम का गठन किया. जिसके बाद टीम लगातार छापेमारी कर रही थी. वहीं, वैज्ञानिक अनुसंधान कर अपराधियों तक पहुंचा गया. इसके साथ ही जिले में कई लूट कांडों का खुलासा किया गया. रोहतास एसपी सत्यवीर सिंह ने इस ऑपरेशन में शामिल पुलिसकर्मियों को पुरस्कृत करने की बात कही है.