रोहतास: सासाराम के नगर थाना की पुलिस ने गस्ती के दौरान एक अपराधी देसी कट्टा के साथ गिरफ्तार किया है. इसके बाद गिरफ्तार अपराधी को पूछताछ के बाद जेल भेज दिया.
रोहतास: देसी कट्टा के साथ एक युवक, 4 फरार - Kuraich
सासाराम में पुलिस ने हथियार के साथ 1 युवक को गिरफ्तार किया है. वहीं, 4 अपराधी वहां से भागने में कामयाब हो गए हैं. लेकिन एक अपराधी गौतम कुमार को पुलिस ने धर दबोचा.
क्या है पूरा मामला
जानकारी के अनुसार सासाराम के महावीर स्थान कुराईच से गश्ती के दौरान पुलिस ने 2 अपराधी को धर दबोचा. इसके पास से एक कट्ठा चार जिंदा कारतूस बरामद किया गया. बताया जा रहा है कि 5 की संख्या में अपराधी किसी अपराधिक घटना को अंजाम देने के फिराक में थे. इसी क्रम में पुलिस गश्ती दल महावीर स्थान कुराईच में गस्ती कर रही थी. मौके पर पुलिस को देखते ही अपराधी धीरे-धीरे से खिसकने लगे. इसके बाद अपराधी की हरकत देख पुलिस ने पूछताछ करना शुरू कर दियाय पूछताछ के दौरान ही 4 अपराधी वहां से भागने में कामयाब हो गए हैं। लेकिन एक अपराधी गौतम कुमार को पुलिस ने धर दबोचा.
गिरफ्तारी के लिए छापेमारी जारी
इस घटना के संबंध में सासाराम नगर थानाध्यक्ष कामाख्या सिंह ने बताया कि गिरफ्तार अपराधी से पूछताछ की जा रही है. पूछताछ के दौरान ही कई अहम सुराग मिले हैं. वहीं पुलिस अन्य अपराधियों जल्द गिरफ्तार कर लेगी. फिलहाल गिरफ्तारी के लिए छापेमारी जारी है.