पूर्णिया में युवक को गोली मारी पूर्णिया:बिहार के पूर्णिया में जमीन विवाद को लेकर एक युवक गोली मार (Youth Shot In Purnea) दी गयी. गोली युवक के मुंह में लगी है. आनन-फानन में गोली लगने से घायल युवक को इलाज के लिए पूर्णिया मेडिकल कॉलेज अस्पताल में भर्ती कराया गया है. घायल की पहचान अशोक राय के रूप में हुई है. वह पान दुकान के पास खड़ा था. तभी हमलावर ने उस पर गोली (Firing In Purnea) चला दी. ये मामला जिले के बड़हड़ा कोठी थाना क्षेत्र का है.
यह भी पढ़ें:कटिहार में ABVP छात्र नेता सौरभ यादव को गोली मारी, गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती
जमीन विवाद में गोली मारी:जानकारी के मुताबिक घायल अशोक राय का गांव के ही एक युवक छोटू के साथ जमीन को लेकर काफी दिनों से विवाद चल रहा था. इसी विवाद को लेकर छोटू ने उस पर गोली चला दी. घायल का इलाज अस्पताल में चल रहा है. उसकी हालत खतरे से बाहर बताई जा रही है. मामले की शिकायत थाने में नहीं की गयी है. घायल का बेटा किशन कुमार ने बताया कि दोस्तों ने फोन पर जानकारी दी कि मेरे पिता को गोली लगी है. जिसके बाद उन्हें इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया.
"मेरे दोस्त ने फोनकर बताया कि तुम्हारे पिता को गोली लगी है. जिसके बाद उनको इलाज के लिए पूर्णिया मेडिकल कॉलेज को लेकर आए. मेरे पिता पान की दुकान पर खड़े होकर पान खा रहे थे. इसी दौरान आरोपी ने गोली मार दी. गोली मुंह में लगी है"- किशन कुमार, घायल का बेटा
गोली मुंह के अंदर जाकर फंसी: घायल के बेटे ने बताया कि गोली मुंह के अंदर जाकर फंसी है. फिलहाल उनका इलाज अस्पताल में चल रहा है. डॉक्टरों के अनुसार खतरे की कोई बात नहीं है. गोली लगने की सूचना मिलते ही घायल के परिजन अस्पताल पहुंच गए. परिजनों ने मामले की शिकायत थाने में दर्ज नहीं करायी है. जिस वजह से अब तक कोई कार्रवाई नहीं की गयी है.