पूर्णिया: एक शख्स ने बिहार के पूर्णिया में जमीन विवाद में भाई को गोली मारी (Shot For land dispute In purnea) है. जिले के बरहरा कोठी थाना क्षेत्र में जमीन के लिए एक भाई ने दूसरे भाई को गोली मार दी. परिजनों ने घायल युवक को अस्पताल में भर्ती करा दिया है, वहीं सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंचकर मामले की छानबीन में जुटी है. मामला पश्चिम पंचारा गांव का है.
ये भी पढ़ें-नालंदा में दो लोगों की हत्या, जमीन विवाद में उतारा मौत के घाट
घायल युवक की पहचान: युवक की पहचान श्रवण कुमार के रुप में हुई है. उसने बताया कि पिछले कई वर्षों से चचेरे भाई से जमीन का विवाद चल रहा था.बीती रात अपने परिवार के साथ घर में था. उसके पिता बरामदे में बैठे थे. अचानक तेज आवाज सुन जब वह बाहर निकला तो उसने देखा कि उसका चचेरा भाई प्रफुल्ल प्रभात और नीलकमल अपने दो सहयोगियों के साथ बरामदे में बैठे पिता पर गोली चला दी. गोली दूर से चलने की वजह से गोली पिता के बगल से गुजर गई. वहीं दूसरी गोली उसके छोटे भाई पर चलाई गई लेकिन वह भी बाल-बाल बच गया.