पूर्णिया:बिहार के पूर्णिया में अपराध (Purnea Crime News) के मामले बढ़ गए है. आए दिन हत्या और लूट जैसी घटनाएं समाने आ रही हैं. ताजा मामलारघुवंश नगर थाना क्षेत्र के बदीया गांव का है. जहां एक युवक की गोली मारकर हत्या (Murder Of Youth In Purnea) करने के बाद शव को खेत में फेंक दिया गया. स्थानीय ग्रामीणों ने खेत में शव मिलने की सूचना पुलिस को दी. जिसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.
यह भी पढ़ें:VIDEO: चलती बुलेट में पीछे बैठे शख्स ने राइडर को मारी गोली, गिरते ही कनपटी भी उड़ाई
देर रात नहीं लौटा घर:मृतक की पहचान रूपेश कुमार के रूप में हुई है. वह मधेपुरा जिला के बिहारीगंज का रहने वाला है. रुपेश दिल्ली-पंजाब में मजदूरी का काम किया करता था. लॉकडाउन के दौरान वह अपने गांव आ गया था. मृतक के भाई मंतोष ने बताया कि कल देर शाम हुआ अपने किसी दोस्त से मिलने के लिए पूर्णिया के रघुवंश नगर थाना क्षेत्र के बदीया गांव आया हुआ था. देर रात तक जब वह वापस घर नहीं लौटा तो परिवार वाले को लगा कि वह अपने दोस्त के यहां रात में लेट हो जाने की वजह से रुक गया होगा.