बिहार

bihar

ETV Bharat / state

पूर्णिया: बेखौफ अपराधियों ने दिनदहाड़े युवक की गोली मारकर की हत्या - पूर्णिया की खबर

पुलिसकर्मी ने बताया कि गोली मृतक के सीने में लगी थी, जिसके खोखे पुलिस ने जब्त किए हैं. फिलहाल, पुलिस अपराधियों के धर-पकड़ में जुट गई है.

पूर्णिया
पूर्णिया

By

Published : Nov 28, 2019, 12:25 AM IST

पूर्णिया: जिले में आपराधिक वारदातों का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है. ताजा मामला भवानीपुर थानाक्षेत्र का है. बेखौफ अपराधियों ने यहां दिनदहाड़े एक युवक को मौत के घाट उतार दिया. घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. फिलहाल, घटना के कारणों का पता नहीं चल पाया है.
क्या है मामला?

भवानीपुर थाना क्षेत्र का मामला
पूर्णिया के भवानीपुर थाना क्षेत्र के बलिया ओपी के करमनचक नहर के पास हथियारों से लैस अपराधियों ने एक युवक को गोली मार दी. मृतक की पहचान मधेपुरा जिले के रहीचटनमा गांव निवासी बीरबल साह(23) के रूप में हुई है. घटना के संबंध में परिजनों ने बताया कि युवक भवानीपुर से अपनी बाइक की सर्विसिंग कराकर घर लौट रहा था. तभी अपराधियों ने उसके सीने में गोली मार दी.

युवक की गोली मारकर हत्या

आनन-फानन में ले जाया गया अस्पताल
स्थानीय लोगों की मदद से आनन-फानन में बीरबल को अस्पताल पहुंचाया जाने लगा. इस क्रम में उसकी मौत हो गई. पुलिसकर्मी धनंजय मंडल ने बताया कि घटनास्थल पर मौजूद लोगों ने वारदात की जानकारी पुलिस को दी. जिसके बाद पुलिस ने पंहुचकर शव को अपने कब्जे में लिया. गोली मृतक के सीने में लगी थी, जिसके खोखे पुलिस ने जब्त किए हैं. फिलहाल, पुलिस अपराधियों के धर-पकड़ में जुट गई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details