बिहार

bihar

ETV Bharat / state

पूर्णिया: दबंगों ने युवक को माफी मांगने के लिए बुलाया, फिर धारदार हथियार से कर दी हत्या - इटहरी हतगाछी गांव में हत्या

डगरूआ प्रखंड के दुबैली पंचायत में दबंगों की दबंगई का मामला सामने आया है. बदमाशों ने एक मामूली कहासुनी में युवक की जान ले ली. साथ ही परिजनों पर भी हमला कर दिया.

दबंगों ने की युवक की हत्या
दबंगों ने की युवक की हत्या

By

Published : Jul 17, 2020, 3:46 PM IST

Updated : Jul 17, 2020, 4:43 PM IST

पूर्णिया(दुबैली):जिले में आपराधिक घटनाएं चरम पर हैं. ताजा मामला डगरूआ प्रखंड के दुबैली पंचायत का है. जानकारी के मुताबिक गांव के कुछ कथित दबंगों ने एक युवक की धारदार हथियार से हत्या कर दी. मामले में अन्य 3 परिजन भी गंभीर रूप से घायल बताए जा रहे हैं. वारदात से इलाके में दहशत का माहौल है.

बताया जाता है कि डगरुआ थाना अंतर्गत इटहरी हतगाछी गांव के वार्ड संख्या 13 में हत्या को अंजाम दिया गया. मृतक का नाम मो अशरद बताया जा रहा है. युवक कुछ ही दिनों पहले परदेस से अपने गांव इटहरी हटगाछी पहुंचा था. स्थानीय लोगों की मानें तो हाल में किसी बात को लेकर कथित दबंगों से अरशद की कहासुनी हुई थी. हालांकि, अरशद ने उस समय माफी मांग ली थी.

देखें पूरी रिपोर्ट

'दबंगों कर रहे थे परेशान'
परिजनों ने बताया कि कहासुनी के बाद से दबंगों के तंग करने का सिलसिला शुरू हो गया था. धीरे-धीरे यह बढ़ गया. अचानक दबंगों ने माफी मांगने पर बक्श देने की बात कह कर अरशद को गाछी चौक पर बुलाया और उसकी हत्या कर दी.

युवक को उतारा मौत के घाट
मृतक के परिजनों ने बताया कि सभी दबंग दभिया, खुरपी, चाकू और तलवार जैसी धारदार हथियारों से लैस थे. उन्होंने अशरद पर हमला किया और उसकी हत्या कर दी. घटनास्थल पर उसकी मौत के बाद सभी दबंग फरार हो गए. इस घटना में अन्य परिवार वाले भी गंभीर रूप से जख्मी हैं. पीड़ित परिवार ने डगरुआ थाने में दर्जनों लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराया है.

जांच में जुटी पुलिस
बता दें कि मृतक के दोस्तों और पड़ोसियों ने पुलिस को पूरे मामले की सूचना दी है. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. वहीं, दर्ज प्राथमिकी के आधार पर कथित दबंगों की धर-पकड़ के लिए दबिश तेज कर दी गई है.

Last Updated : Jul 17, 2020, 4:43 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details