बिहार

bihar

ETV Bharat / state

पूर्णियाः प्रेमिका ने प्रेमी को मिलने बुलाया, फिर पिता के साथ मिलकर कर दी हत्या - पूर्णिया में प्रेम प्रसंग में हत्या

पुलिस ने बताया कि मामला प्रेम प्रसंग का है. शक के आधार पर लड़की और उसके पिता से पूछताछ की गई तो उन लोगों ने अपना जुर्म कबूल कर लिया है, दोनों को जेल भेज दिया गया है.

purnea
purnea

By

Published : Jan 3, 2020, 1:09 PM IST

पूर्णियाः जिले में एक दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है. प्रेमी को उसकी प्रेमिका ने अपने पिता के साथ मिलकर मौत के घाट उतार दिया. दरअसल, भवानीपुर थाना क्षेत्र के लीला गांव निवासी दिलखुश राजस्थान में एक कपड़ा फैक्ट्री नें मजदूरी करता था. उसे गांव की ही एक लड़की से फेसबुक पर प्यार हो गया था.

मकई के खेत में मिली लाश
बताया जाता है कि दोनों फोन पर बात करते थे. 31 दिसंबर को वह राजस्थान से घर आया था. इसकी जानकारी लड़की को भी थी. लड़की ने उसे मिलने के लिए बुलाया. युवक लड़की से मिलने के लिए गया था. जिसके बाद वह लौटकर घर नहीं आया. फिर मकई के खेत में उसकी लाश मिलने से गांव में सनसनी फैल गई.

प्रेम प्रसंग में युवक की हत्या

प्रेम-प्रसंग में हत्या
घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया. परिजनों से पूछताछ में प्रेम-प्रसंग का मामला सामने आया. परिजनों ने बताया कि साजिश के तहत युवक की हत्या की गई है. युवक जब प्रेमिका से मिलने पहुंचा तो वहां लड़की के साथ उसका पिता भी मौजूद था. दोनों ने मिलकर गला दबाकर इसकी हत्या कर दी.

ये भी पढ़ेंः कैमूर में नाबालिग युवती के साथ दुष्कर्म, आरोपी के खिलाफ FIR दर्ज

आरोपी ने कबूला जुर्म
संबंधित थाना के पुलिसकर्मी संजय चौधरी ने बताया कि मामला प्रेम प्रसंग का है. शक के आधार पर लड़की और उसके पिता से पूछताछ की गई तो उन लोगों ने अपना जुर्म कबूल कर लिया है. दोनों को जेल भेज दिया गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details