पूर्णिया: जिले से दोस्ती के रिश्ते को तार-तार करने वाली घटना सामने आई है. जहां मां लक्ष्मी के दर्शन कराने के बहाने एक दोस्त ने अपने ही दोस्त को मौत के घाट उतार दिया है. फिलहाल आरोपी युवक पुलिस की हिरासत में है. हत्या के कारणों को लेकर पूछताछ जारी है. वहीं, पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.
मामला जलालगढ़ थाना के अधकेली गांव का है. बताया जाता है कि मृतक पप्पू रविवार रात से अपने दोस्त के साथ मां लक्ष्मी के दर्शन करने गया था. जिसके बाद से ही वह गुमशुदा चल रहा था. काफी खोजबीन के बाद सोमवार को पास के गांव एकांभा पंचायत की झाड़ियों से युवक का शव बरामद हुआ है. घटना के बाद से पूरे गांव में सनसनी फैल गई है. वहीं, घटना के बाद परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है.
'लक्ष्मी पूजा के बहाने घर से बुलाया'
मामले में मृतक के परिजन रामदेव राम ने बताया कि मृतक पप्पू को हत्या आरोपी सोनू अपने साथ पड़ोस की गांव में लक्ष्मी पूजा दिखाने ले गया. बताया जाता है कि जिसके बाद मृतक अपनी बाइक लिए दोस्त के साथ लक्ष्मी पूजा देखने निकला. मगर उसके बाद आधी रात गुजर जाने के बाद भी मृतक घर वापस नहीं लौटा. जिसके बाद परिजनों ने खोजबीन शुरू की. सुबह पड़ोस के गांव से एक शव के झाड़ियों में पड़े होने की खबर मिली.
दर्शन कराने के बहाने दोस्त ने उतारा मौत के घाट 'आरोपी युवक पुलिस की गिरफ्त में'
वहीं, शव का पोस्टमार्टम कराने आए पुलिसकर्मी हरिलाल वर्मा ने बताया कि आरोपी युवक सोनू फिलहाल पुलिस की गिरफ्त में है. मामले को लेकर पूछताछ जारी है. मृतक के शरीर पर धारदार चाकू से एक के बाद एक कई घातक प्रहार किए गए हैं. ये घाव के निशाने चेहरे ,गले और शरीर के दूसरे हिस्सों में है. जिससे साफ लगता है कि सोची-समझी साजिश के तहत युवक को मौत के घाट उतारा गया है.