पूर्णिया:बिहार के पूर्णिया में युवक का शव बरामदहुआ है. अमौर थाना क्षेत्र के वेलगा गांव में युवक की लाश फेंक दिया गया है. बताया जाता है कि दोनों भाई भूजा भूंजने का काम करते थे. सूचना मिलने के बाद मौेके पर पहुंची पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया है. तभी से मामले की छानबीन में पुलिस जुटी है.
पढ़ें-सुपौल में 13 धूर जमीन के विवाद में गोलीबारी, 1 की मौत, 3 घायल
पूर्णिया में युवक की हत्या: शहर के वेलगा गांव में युवक की लाश दिखने के बाद आसपास के इलाके में दहशत का माहौल है. मृतक के भाई शादाब ने बताया कि शाहिद कुछ दिन पहले खेत से मक्का तोड़ लिया था. जिसके बाद खेत के मालिक नवराज ने मक्का तोड़ने के लिए भाई के साथ विवाद हुआ. उसके बाद धमकी भी दिया था कि वह हत्या कर डालेगा. उसके बाद आज भूंजा भूजने का काम करता था. अपने भाई के साथ भूंजा भूंजकर घर वापस लौटा था. उसी समय रास्ते में नाश्ते की दुकान पर दोनों भाई नाश्ता करने लगे. उसी समय नवराज अपने कुछ दोस्तों के साथ जबरन मेरे भाई शाहिद को ऑटो में बैठाया. उसके बाद वहां से फरार हो गया.