पूर्णिया: बिहार केपूर्णियामें एक प्राइवेट नर्सिंग होम में युवक की मौत (Youth dies in nursing home) का मामला सामने आया है. युवक की मौत के बाद परिजनों ने डॉक्टर पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए जमकर हंगामा किया. साथ ही साथ परिजनों ने आगजनी की घटना को भी अंजाम दिया. जिसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस हंगामा कर रहे लोगों पर लाठीचार्ज कर हंगामा शांत किया. मामला पूर्णिया के हॉट थाना क्षेत्र के लाइन बाजार का है.
ये भी पढ़ें-सड़क हादसे के बाद मदद के बजाय पिकअप वैन से टमाटर लूटने की मची होड़, घायल की मौत
इलाज के दौरान युवक की मौत:घटना के संबंध में बताया जा रहा है कि मृतक युवक के कान के पास छोटा सा घाव था. जिसका इलाज करवाने के लिए युवक के परिजन उसे पूर्णिया के केहाट थाना क्षेत्र के लाइन बाजार स्थित एक प्राइवेट नर्सिंग होम में ले गए थे. जिसके बाद इलाज के दौरान ही युवक की मौत हो गई. जिसके बाद परिजनों शव को सड़क पर रखकर जमकर बवाल काटा. परिजनों का आरोप है कि डॉक्टर की लापरवाही के कारण उनके बेटे की मौत हुई है.
पुलिस ने किया लाठीचार्ज:नर्सिंग होम में हंगामा और आगजनी की खबर मिलते ही पुलिस की टीम मौके पर पहुंची और हंगामा कर रहे लोगों पर लाठीचार्ज कर दिया. इस दौरान पुलिस की लाठी का शिकार कुछ पत्रकार भी हो गए. पुलिस के इस रवैये से स्थानीय लोगों में आक्रोश है. स्थानीय लोगों का कहना है कि पुलिस अपनी वर्दी का धौंस दिखाकर लोगों पर लाठीचार्ज कर रहे हैं. पुलिस को मौके पर पहुंचकर हंगामा कर रहे लोगों को समझाना चाहिए ना कि लाछीचार्ज करनी चाहिए.
ये भी पढ़ें-दरभंगा के अखिलेश पोद्दार का शौक बना काल, वीडियो बनाने के दौरान बहुमंजिली पार्किंग से गिरकर मौत