पूर्णिया: बिहार में नदियां उफान पर होने सेबाढ़ का कहर (Flood Havoc) जारी है. ताजा मामला पूर्णिया के टीकापट्टी थाना क्षेत्र के तेलडीहा छर्रापट्टी गांव का है. जहां दोस्त के साथ कोसी नदी में स्नान (Bathing in Kosi River) करने उतरा मनीष नदी में बहने लगा. युवक को बहता देख दोस्त ने शोर मचाया और उसे बचाने की कोशिश की. शोरगुल की आवाज सुनकर पहुंचे लोगों ने दोनों युवक को बाहर निकाला. लेकिन तब तक मनीष ने दम तोड़ दिया था. सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया.
ये भी पढ़ें- मुजफ्फरपुर में भारी बारिश से बाढ़ जैसे हालात, आधा दर्जन गांवों का सड़क संपर्क टूटा, जनजीवन अस्त-व्यस्त
जानकारी के अनुसार टीकापट्टी थाना क्षेत्र के तेलडीहा का रहने वाला मनीष अपने दोस्त के साथ कोसी नदी में स्नान करने गया था. नदी का जलस्तर बढ़े होने से उसे गहराई का पता नहीं चला. वह उफनाती नदी में आगे बढ़ता गया. तभी उसका पैर फिसल गया और वह नदी की धारा में आ गया. मनीष को बहता देख उसके दोस्त ने शोर मचायी और खुद बचाने की कोशिश में वह भी डूबने लगा. शोरगुल की आवाज सुनकर पहुंचे स्थानीय लोगों ने मनीष के दोस्त को सही सलामत निकाल लिया. लेकिन मनीष ने दम तोड़ दिया.
ये भी पढ़ें- बोले उपेंद्र कुशवाहा- BPSC के जरिए प्रधानाध्यापकों की बहाली होने से शिक्षा की गुणवत्ता बेहतर होगी
घटना की जानकारी होने पर घटनास्थल पर पहुंचे मनीष के परिजन शव से लिपटकर रोते रहे. यह हृदय विदारक दृश्य देखकर मौके पर मौजूद लोगों की आंखों में आंसू आ गया. इस दौरान किसी ने घटना की जानकारी पुलिस को दे दी. मौके पर पहुंची पुलिस ने पूछताछ के बाद शव को कब्जे में ले लिया और पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया.