बिहार

bihar

ETV Bharat / state

पूर्णियाः NH-31 पर अज्ञात वाहन ने बाइक सवार को मारी टक्कर, घटनास्थल पर ही मौत - Purnea news

मृतक के पास से मिले कागजात की मदद से परिजनों को घटना की सूचना दी गई. जिससे बाद परिवार में कोहराम मच गया. परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है.

Purnea
Purnea

By

Published : Jan 15, 2020, 2:27 PM IST

Updated : Jan 15, 2020, 2:48 PM IST

पूर्णियाः जिले के मुफस्सिल थाना क्षेत्र में एनएच-31 पर अज्ञात वाहन ने एक बाइक सवार को पीछे से जोरदार टक्कर मार दिया, जिससे बाइक सवार युवक की घटना स्थल पर ही मौत हो गई. घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया.

दीवानगंज के पास हुई घटना
मृतक की पहचान डगरुआ थाना क्षेत्र अंतर्गत बरसौनी के एकुआ गांव निवासी अर्जुन कुमार के रूप में हुई है. बताया जा रहा है कि अर्जुन अपने मित्र से मिलने बाइक से दीवानगंज जा रहा था. इस क्रम में दीवानगंज पहुंचने से ठीक पहले पीछे से आ रहे एक वाहन ने उसकी बाइक में टक्कर मार दिया. जिससे वह एक पेड़ से जा टकराया और घटनास्थल पर ही उसकी मौत हो गई.

पेश है रिपोर्ट

गांव में सन्नाटा
मृतक के पास से मिले कागजात की मदद से परिजनों को घटना की सूचना दी गई. जिससे बाद परिवार में कोहराम मच गया. अर्जुन की मौत की खबर गांव में आग की तरह फैली. जिसके बाद गांव में सन्नाटा पसर गया. उसके परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है. वहीं, पुलिस मामले की जांच में जुट गई है.

Last Updated : Jan 15, 2020, 2:48 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details