बिहार

bihar

ETV Bharat / state

पूर्णिया: सड़क हादसे में युवक की मौत, 2 गंभीर रूप से घायल - youth killed in road accident

पूर्णिया के कसवा थाना के अंतर्गत काट पुल के पास खड़ी ट्रक में बाइक सवार ने जोरदार टक्कर मार दी. जिससे मौके पर ही नीतीश की मौत हो गई.

purnia
सड़क हादसे में युवक की मौत

By

Published : Sep 4, 2020, 9:28 PM IST

पूर्णिया: कसवा थाना के अंतर्गत काट पुल के पास खड़ी ट्रक में बाइक सवार ने टक्कर मार दी. इस हादसे में बाइक सवार की मौत हो गई. जबकि, दो गंभीर रूप से घायल हो गए. मृतक नीतीश कुमार (25) वेटोना गांव का रहने वाला है. घटना स्थल पर पहुंची पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए पूर्णिया भेजा है.

बाइक की रफ्तार थी तेज

घटना की जानकारी को लेकर मृतक के पिता ने बताया कि नीतीश अपने दो साथियों के साथ बाइक से वेतोना गांव से सदर थाना क्षेत्र के गुलाब बाग अपनी मौसी से मिलने जा रहा था. उसके बाद नीतीश घर वापस लौट रहा था, जैसे ही सदर थाना क्षेत्र के काट पुल के पास पहुंचा सड़क किनारे होटल के समीप एक ट्रक खड़ी थी. नीतीश उसे ओवरटेक कर आगे निकलने की कोशिश कर रहा था कि पीछे से आ रही ट्रक ने अचानक हॉर्न बजा दी. जिसकी आवाज सुनकर नीतीश घबराकर खड़ी गाड़ी में टक्कर मार दी. मोटरसाइकिल की रफ्तार काफी होने से टक्कर जबरदस्त हुई और नीतीश की मौके पर मौत हो गई.

नर्सिंग होम में घायलों का इलाज

वहीं साथ में बैठे 2 साथी बुरी तरह जख्मी हो गए. जिनका इलाज पूर्णिया के प्राइवेट नर्सिंग होम में चल रहा है. घटना के बाद नीतीश के परिवार में मातम छाया हुआ है. वहीं घटना की जानकारी मिलते ही स्थानीय पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए पूर्णिया सदर अस्पताल भेज दिया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details