पूर्णिया:बिहार के पूर्णिया में उस समय बड़ा हादसा हो गया. जब शादी समारोह में सम्मिलित होने जा रहे एक युवक की अज्ञात वाहन की चपेट में आने से मौत हो गई (Youth Died In Road Accident). मृतक की पहचान 19 वर्षीय गौतम कुमार के रूप में हुई है. मृतक जिले के के.नगर थाना के काझा के बनिया पट्टी का रहने वाला था. हादसा काझा कोठी के समीप घटी है.
ये भी पढ़ें- Saran Road Accident: बालू लदे ट्रक ने बाइक सवार को रौंदकर मार डाला, दूसरे की हालत गंभीर
सड़क हादसे में युवक की मौत: घटना की जानकारी मिलते ही स्थानीय थाने की पुलिस मौके पर पहुंची और शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. घटना की जानकारी देते हुए मृतक के परिजन ने बताया कि गौतम शादी समारोह में सम्मिलित होने के लिए बाइक से अपने गांव के नगर थाना क्षेत्र के बनिया पट्टी से पूर्णिया जा रहा था. गांव से निकलकर जैसे ही वह राजा कोठी के समीप पहुंचा. इसी दौरान किसी अज्ञात वाहन ने उसे ठोकर मार दी. जिससे गौतम बुरी तरह जख्मी हो गया.
बारात में शामिल होने जा रहा था युवक: हादसे के बाद स्थानीय लोगों ने उसे इलाज के लिए स्थानीय अस्पताल ले गए. जहां इलाज के दौरान गौतम की मौत हो गई. गौतम के मौत की खबर जैसे ही परिवार वालों को मिली. सभी अस्पताल पहुंचे और गौतम को मृत अवस्था में देखते ही परिजनों में कोहराम मच गया. खुशी का माहौल गम में बदल गया. वहीं, घटना की जानकारी मिलते ही स्थानीय थाने की पुलिस अस्पताल पहुंच शव को अपने कब्जे में ले पोस्टमार्टम के लिए पूर्णिया भेज दिया. तेज रफ्तार और ड्राइवर की लापरवाही की वजह से बड़ी घटनाए अक्सर सामने आती रहती है.