पूर्णिया:बिहार के पूर्णिया में सड़क दुर्घटना में युवक की मौत(Road Accident in Purnea) हो गई है. मामला बनमनखी थाना क्षेत्र का है जहां बाइक और ट्रैक्टर की टक्कर में बाइक सवार युवक की घटनास्थल पर ही मौत हो गई. मृतक की पहचान मिथुन कुमार के रूप में हुई है जो मधेपुरा जिले के लक्ष्मीपुर बीरपुर का रहने वाला है. मिथुन घर से अपने रिश्तेदार को बनमनखी रेलवे स्टेशन छोड़ने आया था, जिसे छोड़ने के बाद वह वापस घर लौट रहा था. इसी दौरान तेज रफ्तार ट्रैक्टर ने उसे रौंद दिया.
पढ़ें-बिहार के पूर्णिया में भीषण सड़क हादसा, पानी भरे गड्ढे में स्कॉर्पियो के पलटने से 9 लोगों की मौत
रिशेदार को छोड़ने गया था युवक: घटना की जानकारी देते हुए मृतक के परिजन ने बताया कि होली पर्व को लेकर मिथुन मधेपुरा जिले के लक्ष्मीपुर बीरपुर से पूर्णिया जिले के बनमनखी धरहरा गांव में अपने रिश्तेदार के यहां आया हुआ था. आज सुबह वह एक रिश्तेदार को बाइक से छोड़ने के लिए बनमनखी रेलवे जंक्शन आया गया था, वापस धरहरा गांव लौटने के दौरान बनमनखी बाजार के पास तेज रफ्तार से आ रही ट्रैक्टर और बाइक की टक्कर हो गई. जिसमें मिथुन की मौत घटनास्थल पर ही हो गई.
"होली पर्व को लेकर मिथुन मधेपुरा जिले के लक्ष्मीपुर बीरपुर से पूर्णिया जिले के बनमनखी धरहरा गांव में अपने रिश्तेदार के यहां आया हुआ था. आज सुबह वह एक रिश्तेदार को बाइक से छोड़ने के लिए बनमनखी रेलवे जंक्शन आया गया था, वापस धरहरा गांव लौटने के दौरान बनमनखी बाजार के पास तेज रफ्तार से आ रही ट्रैक्टर और बाइक की टक्कर हो गई. जिसमें मिथुन की मौत घटनास्थल पर ही हो गई."-नीतीश कुमार, मृतक के परिजन
मृतक का दोस्त भी हुआ जख्मी: वहीं बाइक पर सवार मिथुन का एक दोस्त बुरी तरह जख्मी हो गया, जिसका इलाज स्थानीय रेफरल अस्पताल में चल रहा है. घटना की जानकारी मिलते ही मिथुन के रिश्तेदार घटनास्थल पर पहुंचे और मृत अवस्था में मिथुन को देखते ही कोहराम मच गया. वहीं घटना की जानकारी स्थानीय थाने की पुलिस को मिली. जिसके बाद घटनास्थल पर पहुंचकर पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए पूर्णिया मेडिकल कॉलेज भेजा दिया है. मृतक के परिजन का कहना है कि ड्राइवर की लापरवाही और तेज रफ्तार से इस तरह की घटना सामने आती है.