पूर्णिया: बिहार के पूर्णिया में सड़क हादसे में युवक की मौत (Road Accident in Purnea) हो गई है. घटना कसबा थाना क्षेत्र के शांति नगर की है, जहां युवक घर के बगल से गुजरने वाली सड़क को पार कर रहा था, तभी तेज रफ्तार ट्रक ने ठोकर मार दी. हादसे में उसकी घटनास्थल पर ही मौत हो गई. मृतक की पहचान मनोज रजक के रूप में हुई है. वहीं घटना के बाद ट्रक ड्राइवर ट्रक लेकर फरार हो गया. वहां मौजूद स्थानीय लोगों ने हादसे की जानकारी मृतक के परिजन को दी.
पढ़ें-पूर्णिया सड़क हादसाः तेज रफ्तार ट्रक ने 2 को रौंदा, मौके पर मौत
घर के पड़ोस में ट्रक ने रौंदा: घटना की जानकारी देते हुए मृतक के भाई राज कुमार ने बताया कि सुबह मनोज घरेलू काम के लिए बाजार निकला था. घर के बगल से गुजरने वाली नेशनल हाईवे सड़क पार कर रहा था उसी समय तेज रफ्तार से आ रही ट्रक ने ठोकर मार दी. जिससे मनोज की मौत घटनास्थल पर हो गई. स्थानीय लोगों ने हमें इस बात की सूचना दी है. बता दें कि मनोज कसवा बाजार में मिठाई की दुकान चलाता था. घटना के बाद परिवार का रो-रोकर बुरा हाल हो गया है.