बिहार

bihar

ETV Bharat / state

Purnea Road Accident: सड़क पार करने के दौरान ट्रक ने युवक को कुचला, गाड़ी लेकर चालक फरार - Road Accident in Purnea

बिहार के पूर्णिया में सड़क पार कर रहा एक युवक हादसे का शिकार (Youth Died in Road Accident) हो गया, जिससे उसकी घटनास्थल पर ही मौत हो गई. युवक अपने घर के पास रोड क्रोड कर रहा था, तभी एक ट्रक ने उसे रौंद दिया. आगे पढ़ें पूरी खबर...

पूर्णिया में सड़क दुर्घटना
पूर्णिया में सड़क दुर्घटना

By

Published : Feb 22, 2023, 11:16 AM IST

पूर्णिया: बिहार के पूर्णिया में सड़क हादसे में युवक की मौत (Road Accident in Purnea) हो गई है. घटना कसबा थाना क्षेत्र के शांति नगर की है, जहां युवक घर के बगल से गुजरने वाली सड़क को पार कर रहा था, तभी तेज रफ्तार ट्रक ने ठोकर मार दी. हादसे में उसकी घटनास्थल पर ही मौत हो गई. मृतक की पहचान मनोज रजक के रूप में हुई है. वहीं घटना के बाद ट्रक ड्राइवर ट्रक लेकर फरार हो गया. वहां मौजूद स्थानीय लोगों ने हादसे की जानकारी मृतक के परिजन को दी.

पढ़ें-पूर्णिया सड़क हादसाः तेज रफ्तार ट्रक ने 2 को रौंदा, मौके पर मौत

घर के पड़ोस में ट्रक ने रौंदा: घटना की जानकारी देते हुए मृतक के भाई राज कुमार ने बताया कि सुबह मनोज घरेलू काम के लिए बाजार निकला था. घर के बगल से गुजरने वाली नेशनल हाईवे सड़क पार कर रहा था उसी समय तेज रफ्तार से आ रही ट्रक ने ठोकर मार दी. जिससे मनोज की मौत घटनास्थल पर हो गई. स्थानीय लोगों ने हमें इस बात की सूचना दी है. बता दें कि मनोज कसवा बाजार में मिठाई की दुकान चलाता था. घटना के बाद परिवार का रो-रोकर बुरा हाल हो गया है.

"सुबह मनोज घरेलू काम के लिए बाजार निकला था. घर के बगल से गुजरने वाली नेशनल हाईवे सड़क पार कर रहा था उसी समय तेज रफ्तार से आ रही ट्रक ने ठोकर मार दी. जिससे मनोज की मौत घटनास्थल पर हो गई. स्थानीय लोगों ने हमें इस बात की सूचना दी है."- राजकुमार, मृतक का भाई

ट्रक ड्राइवर मौके से फरार: वहीं घटना के बाद ट्रक ड्राइवर ट्रक लेकर फरार हो गया. स्थानीय लोगों ने घटना की जानकारी पुलिस को दी. जिसके बाद पुलिस टीम घटनास्थल पर पहुंची और शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए पूर्णिया मेडिकल कॉलेज भेजा दिया. वहीं जिस दिशा में ट्रक ड्राइवर ट्रक लेकर फरार हुआ अगले थाने को उसकी जानकारी दे दी गई. लोगों की माने तो ट्रक की रफ्तार काफी तेज थी जिससे यह बड़ा हादसा हुआ.

ABOUT THE AUTHOR

...view details