पूर्णिया: बिहार के पूर्णिया में सड़क हादसे में युवक की मौत (Youth died in road accident in Purnea ) हो गई. वहीं दो अन्य लोग भी इस दुर्घटना में घायल हो गए. दरअसल, श्री नगर थाना क्षेत्र के खोखा गांव निवासी नरेश अपने दो दोस्तों के साथ पूर्णिया के चंपानगर थाना क्षेत्र में दोस्त की शादी समारोह में शामिल होने गए थे. शादी से वापस लौटने के दौरान विपरीत दिशा से आ रही गाड़ी की लाइट से चकमा खाकर नरेश अपनी बाइक के साथ सड़क किनारे पानी से भरे गड्ढे में जा गिरे. इससे नरेश की मौत घटनास्थल पर ही हो गई. वहीं उसके दो दोस्त बुरी तरह जख्मी हो गए.
ये भी पढ़ेंःपूर्णिया में टक्कर में बाइक सवार युवक की मौत, आक्रोशित लोगों ने फूंकी कार, देखें VIDEO
दुर्घटना के बाद पानी से भरे गड्ढे में जा गिरा नरेश: दोस्त की शादी में जा रहे नरेश को क्या पता था कि यह उसका आखरी दिन होगा. नरेश अपने गांव खोखा से दो दोस्तों के साथ बाइक पर सवार होकर चंपानगर दोस्त के शादी में गया था. देर रात घर लौटने के दौरान अनुमान लगाया जा रहा है कि किसी बड़ी गाड़ी की लाइट से चकमा खाकर सड़क किनारे गड्ढे में जा गिरा. उस गड्ढे में पानी भरा हुआ था. वही उसके दो दोस्त गड्ढे के आसपास गिरे. इससे वह बुरी तरह जख्मी हो गए. नरेश की मौत पानी में गिरने से घटनास्थल पर ही हो गई.
चार बच्चों के सिर से उठ गया पिता का सायाः नरेश अपने पीछे छोटे-छोटे चार बच्चे छोड़ गया है. बच्चों के सिर से पिता का साया उठ जाने से परिवार में कोहराम मचा हुआ है. पूरे परिवार का इस घटना के बाद रो-रो कर बुरा हाल है. घटना की जानकारी देते हुए मृतक नरेश के बड़े भाई विनोद बताते हैं कि मेरा छोटा भाई अपने दोस्त की शादी में शामिल होने चंपानगर बाइक से गया था. लौटने के दौरान सड़क दुर्घटना में मेरे भाई की नरेश की मौत गई. घटना की जानकारी मिलने के बाद पुलिस की टीम घटनास्थल पर पहुंची और शव को अपने कब्जे में लिया और पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल लाई.
"मेरा छोटा भाई अपने दोस्त की शादी में शामिल होने चंपानगर बाइक से गया था. लौटने के दौरान सड़क दुर्घटना में मेरे भाई की नरेश की मौत गई. वह पानी भरे एक गड्ढे में गिर गया था. इस कारण उसकी मौत हो गई और उसके दो दोस्त घायल हो गए"- विनोद राय, मृतक का भाई