पूर्णियाः जिले के हाट थाना क्षेत्र के लाइन बाजार के पास सड़क पार करने के क्रम में एक युवक बाइक की चपेट में आकर घायल हो गया. जिसके बाद उसे सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया. जहां उसकी गंभीर स्थिति को देखते हुए डॉक्टरों ने प्राथमिक उपचार के बाद पटना रेफर कर दिया, लेकिन पटना ले जाने के क्रम में उसकी मौत हो गई.
पूर्णियाः सड़क हादसे में युवक की मौत, लोगों ने NH-31 पर की आगजनी - Road accident in purnea
सड़क हादसे में जख्मी युवक को पटना रेफर किया गया था, लेकिन पटना ले जाने के क्रम में उसकी मौत हो गई. मौत की खबर घर पहुंचते ही लोगों ने सड़क जाम कर दिया.
मृतक की पहचान मरंगा थाना क्षेत्र के मिल्की चौक निवासी 30 वर्षीय मो. सद्दाम के रूप में हुई है. वह पेशे से बाइक मैकेनिक था. मौत की खबर घर पहुंचते ही स्थानीय लोगों ने मिल्की चौक को जामकर आगजनी की. इस दौरान सड़क पर वाहनों की लंबी कतार लग गई. परिजन सांसद को मौके पर बुलाने की मांग कर रहे थे.
सांसद के खिलाफ लोगों में आक्रोश
मृतक के भाई ने बताया कि जिस बाइक से घटना हुई है, वह बाइक सांसद के किसी रिश्तेदार की है. सांसद से संपर्क करने पर उन्होंने इलाज का खर्ज देने का आश्वासन दिया था. लेकिन पटना ले जाने के क्रम में युवक की मौत हो गई. उसके बाद सासंद ने कन्नी काट ली. पीड़ित के परिवार से बात तक नहीं कर रहे हैं. इसी बात से आक्रोशित लोगों ने एनएच-31 जामकर आगजनी की. वहीं, पुलिस मौके पर पहुंचकर लोगों को समझा-बुझाकर शांत कराने में जुटी है.