बिहार

bihar

ETV Bharat / state

पूर्णियाः तेज रफ्तार बाइक से गिरकर युवक की मौत - बाइक से गिरकर युवक की मौत

परिजन ने बताया कि बाइक से वो बाजार सामान खरीदने निकला था. घर वापस आते समय बाइक की रफ्तार तेज थी और सड़क पर बने ब्रेकर की वजह से बाइक पलट गई. बाइक की रफ्तार तेज होने के कारण वो गिर पड़ा और घटनास्थल पर ही उसकी मौत हो गई.

मृतक का शव

By

Published : Nov 20, 2019, 2:51 PM IST

पूर्णियाः शहर के भवानीपुर बाजार के पास सड़क पर बने ब्रेकर के पास एक बाइक अनियंत्रित होकर पलट गई, जिससे बाइक सवार की मौके पर ही मौत हो गई. बताया जाता है कि बाइक सवार गौरी शंकर काफी तेज रफ्तार में जा रहा था. इसी दौरान ब्रेकर में टकराने से ये हादसा हुआ. पुलिस मामले की जांच कर रही है.

मृतक का शव को देखते परिजन

बाजार से सामान खरीदने निकला था युवक
घटना की जानकारी देते हुए मृतक गौरी शंकर के परिजन ने बताया कि बाइक से वो बाजार सामान खरीदने निकला था. घर वापस आते समय बाइक की रफ्तार तेज थी और सड़क पर बने ब्रेकर की वजह से बाइक पलट गई. बाइक की रफ्तार तेज होने के कारण वो गिर पड़ा और घटनास्थल पर ही उसकी मौत हो गई.

मृतक का शव और जानकारी देते परिजन

ये भी पढ़ेंः 'सुशासन' की सरकार प्रशासन के माध्यम से लूट रही है पैसा- विजय प्रकाश

पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा गया शव
जानकारी मिलते ही परिजन घटनास्थल पर पहुंचे और घटना की जानकारी स्थानीय पुलिस को दी. मृतक गौरी शंकर के परिवार वालों का रो-रोकर बुरा हाल है. वहीं, घटनास्थल पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details