बिहार

bihar

ETV Bharat / state

पूर्णियाः करंट लगने से युवक की मौत, परिजनों ने जमींदार के खिलाफ दर्ज कराई FIR - Bhakhana Village

घटना के संबंध में परिजनों ने गांव के जमींदार ओमप्रकाश सिंह पर आरोप लगाते हुए बताया कि वह प्रवेश को जबरदस्ती अपने घर बिजली का काम कराने के लिए ले गया. जहां काम करते समय वह खुली तार की चपेट में आ गया.

Youth died
युवक की मौत

By

Published : Nov 26, 2019, 10:37 PM IST

पूर्णियाः जिले में करंट लगने से एक युवक की मौत हो गई है. घटना बनमनखी थाना के भखना गांव की है. युवक का नाम प्रवेश है. वह गांव के ईट भट्टा पर काम करता था.

घटना के संबंध में परिजनों ने गांव के जमींदार ओमप्रकाश सिंह पर आरोप लगाते हुए बताया कि वह प्रवेश को जबरदस्ती अपने घर बिजली का काम कराने के लिए ले गया. जहां काम करते समय वह खुली तार की चपेट में आ गया. जिससे उसकी मौत हो गई. परिजनों ने बताया कि जमींदार ने युवक के शव को अपने घर में ही छुपा रखा था. बिजली का काम कर रहे दूसरे मिस्त्री की नजर प्रवेश के शव पर पड़ी तो उसने गांव वालों को सूचना दी.

बिजली की चपेट में आने से युवक की मौत

स्थानीय थाने में नामजद प्राथमिकी दर्ज

घटना की जानकारी होते ही परिजनों ने स्थानीय थाने में ओम प्रकाश के खिलाफ नामजद प्राथमिकी दर्ज कराई गई. वहीं, सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया. मामले में अभी तक नामजद आरोपी की गिरफ्तारी नहीं हुई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details