पूर्णियाः जिले में करंट लगने से एक युवक की मौत हो गई है. घटना बनमनखी थाना के भखना गांव की है. युवक का नाम प्रवेश है. वह गांव के ईट भट्टा पर काम करता था.
घटना के संबंध में परिजनों ने गांव के जमींदार ओमप्रकाश सिंह पर आरोप लगाते हुए बताया कि वह प्रवेश को जबरदस्ती अपने घर बिजली का काम कराने के लिए ले गया. जहां काम करते समय वह खुली तार की चपेट में आ गया. जिससे उसकी मौत हो गई. परिजनों ने बताया कि जमींदार ने युवक के शव को अपने घर में ही छुपा रखा था. बिजली का काम कर रहे दूसरे मिस्त्री की नजर प्रवेश के शव पर पड़ी तो उसने गांव वालों को सूचना दी.