पूर्णिया:जिले के भवानीपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत गद्दी घाट जलाशय से एक युवक का शव बरामद हुआ. वहां मौजूद मछुआरों ने शव को बाहर निकाला. उसकी पहचान थाने क्षेत्र के विशनपुर पंचायत के कजरा लवटोलिया गांव निवासी गुरुदेव मुनी के रूप में हुई. मामले की जानकारी उसके परिवार सहित पुलिस को भी दी गई.
सूचना मिलते ही पुलिस मौके पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया. मृतक के परिजनों ने बताया कि वह रुपौली स्थित अपने ससुराल जाने के लिए घर से बाइक से निकला था.