पूर्णिया:रूपौली थाना क्षेत्र के झवाडी गांव के बगल से गुजरने वाली कोसी नदी की धार में डूबने से युवक की मौत हो गई. मृतक की पहचान झवाडी गांव निवासी अवधेश मंडल के रूप में हुई है. अवधेश अपने घर से मवेशी चराने के लिए खेत की ओर से निकला था.
इस घटना से परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल हो गया है. मृतक के भाई ने बताया अवधेश पहली बार घर से बाहर मवेशी चराने के लिए गया हुआ था. इसी दौरान खेत के बगल से गुजरने वाली कोसी नदी के उस पार दूसरे के खेत में मवेशी फसल खाने लगी, जिसे देख अवधेश नदी पार करने की कोशिश कर रहा था. इसी दौरान उसका पैर अचानक फिसल गया और वो नदी में जा गिरा. उसे तैराना भी नहीं आता था. वहीं, अवधेश को नदी में डूबता देख अगल-बगल खेल रहे बच्चे चिल्लाते हुए घर पहुंचे, लेकिन जब तक परिजन घटनास्थल पर पहुंचते तब तक अवधेश की मौत हो चुकी थी.