बिहार

bihar

ETV Bharat / state

पूर्णिया: सड़क हादसे में युवक की मौत, परिजनों में कोहराम

पूर्णिया में सड़क हादसे में एक युवक की मौत हो गई. भारी कोहरे के कारण मृतक अधूरे कलवर्ट के डिवाइडर से जा टकराया. जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई. घटना के बाद परिजनों में कोहराम मच गया.

road accident in purnea
road accident in purnea

By

Published : Dec 10, 2020, 1:36 PM IST

पूर्णिया: नगर थाना क्षेत्र के इस्लामुर चौक के पास बुधवार की रात भीषण सड़क हादसे में एक बाइक सवार युवक की मौत हो गई. युवक की पहचान मंगल मेहता के रूप में हुई है. जो के.नगर थाने का गोकुलपुर चेतरिया निवासी बताया जा रहा है. मिली जानकारी के मुताबिक हादसे की एक बड़ी वजह कलवर्ट निर्माणकार्य और भारी धुंध बताया जा रहा है. जिसके वजह से युवक को अपनी जान गंवानी पड़ी.

परिजनों में मातम
युवक की मौत के बाद परिजनों में मातम का माहौल है. मृतक के परिजनों ने बताया कि मृतक मंगल मेहता पूर्णिया से अपने गांव के नगर प्रखंड के गोकुलपुर चेतरिया लौट रहा था. इसी दौरान के नगर थाने के इस्लामुर चौक के समीप पूर्णिया-सहरसा एनएच 107 से लगे लिंक रोड पर कोहरा होने के कारण निर्माणाधीन कलवर्ट को देख नहीं सका. जिसकी वजह से मृतक की गाड़ी और मृतक डिवाडर से जा टकराया.

बीडीओ कार्यालय में शिकायत
बीडीओ से मुआवजा की मांग करते हुए मृतक के परिजनों ने बताया कि बीते दो वर्षों से कलवर्ट निर्माण का कार्य एनएच से गांव को जोड़ने वाली लिंक रोड पर नहीं किया जा सका है. इसे लेकर गांव के लोगों ने कई बार बीडीओ कार्यालय में शिकायत की है. लेकिन अब तक इसका काम अधर में लटका है. लिहाजा अंधेरा और भारी कोहरे के कारण मृतक अधूरे कलवर्ट के डिवाइडर से जा टकराया. जिससे उसकी जान चली गई.
मृतक का पोस्टमार्टम कराने पहुंचे पुलिसकर्मी ने बताया कि ग्रामीणों के द्वारा फोन पर सड़क हादसे में एक युवक की मौत की सूचना मिली थी. जिसके बाद मृतक के शव का पोस्टमार्टम कराया जा रहा है.


ABOUT THE AUTHOR

...view details