पूर्णिया: केहाट थाना क्षेत्र अंतर्गत गिरजा चौक के पास ट्रैक्टर की चपेट में आने से एक व्यक्ति की मौत हो गई. घटना के बाद ट्रैक्टर चालक वाहन लेकर फरार हो गया. मृतक की पहचान मुख्तार के रूप में हुई है. जो छोटी गाड़ियों का सीट बनाने का काम करता था.
घटनास्थल पर लगी भीड़
घटना की जानकारी देते हुए प्रत्यक्षदर्शी ने बताया कि मुख्तार पूर्णिया से मधुबनी की तरफ से लाइन बाजार की ओर जा रहे थे. जैसे ही वो वीजा चौक के पास पहुंचे, तभी सड़क पार कर रहे व्यक्ति मुख्तार को ट्रैक्टर चालक रौंदता हुआ फरार हो गया. घटना के बाद स्थानीय लोगों की भीड़ घटनास्थल पर लग गई.