पूर्णिया:जिले के डुमरी बहियार में बाढ़ के पानी में डूबने से एक युवक की मौत हो गई. जानकारी के अनुसार किशनपुर के कुकरौन वार्ड नंबर एक के ऋषिदेव टोला निवासी मन्नू ऋषिदेव के 13 वर्षीय पुत्र चंदन कुमार अपनी बहन के घर गये हुये थे.
पूर्णिया: बाढ़ के पानी में डूबने से युवक की मौत, परिजनों में कोहराम - पूर्णिया में डूबने से मौत
पूर्णिया में बाढ़ के पानी में डूबने से एक युवक की मौत हो गई. युवक मछली पकड़ने के लिए जा रहा था. तभी हादसे का शिकार हो गया.
ग्रामीणों ने निकाला बाहर
रविवार की सुबह मछली पकड़ने के लिए घर से जा रहे थे. उसी क्रम में अचानक पैर फिसल जाने से वह बाढ़ के गहरे पानी में जा गिरे. आनन-फानन में ग्रामीणों की मदद से पानी से बाहर निकलकर चंदन को अस्पताल लाया गया. जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया.
ऋषिदेव टोला में मातम
घटना की सूचना मिलते ही पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल पूर्णिया भेज दिया है. चंदन की मौत की खबर सुनते ही मृतक के घर में चीख-पुकार मच गयी. पूरे ऋषिदेव टोला में मातम पसरा हुआ है.