बिहार

bihar

ETV Bharat / state

11 हजार वोल्ट की चपेट में आने से मवेशी चरा रहे युवक की मौत - मौत

घटना की जानकारी मिलते ही स्थानीय पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया. गांव वाले इसे बिजली विभाग की लापरवाही मान रहे हैं.

बिजली की तार

By

Published : Jun 22, 2019, 4:34 PM IST

पूर्णिया: जिले के रुपौली थाना अन्तर्गत झलारी गांव में एक युवक 11 हजार वोल्ट के तार की चपेट में आ गया. जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गयी. युवक की घटना के दौरान मवेशी चरा रहा था.

मृतक के परिजन

बताया जा रहा है कि रौशन जहां मवेशी चरा रहा था वहां बिजली के 11 हजार का तार लटक रहा था. तार में कई दिनों से करंट नहीं आ रहा था. मृतक के परिजनों ने बताया कि अचानक तार में करंट आ गया और उसकी चपेट में आने से रौशन की मौत हो गई.

युवक की मौत

पुलिस ने शव को भेजा सदर अस्पताल
बिजली के तारों में उसे झूलते हुए बगल में खेल रहे बच्चों ने देखा. उन्होंने गांव में इस बात की जानकारी दी. जब तक गांव वाले घटनास्थल पर पहुंचते तब तक काफी देर हो चुकी थी. मृतक घर का एकलौता बेटा था. इस घटना की जानकारी मिलते ही स्थानीय पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया. गांव वाले इसे बिजली विभाग की लापरवाही मान रहे हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details