पूर्णिया:बिहार के पूर्णिया जिले (Crime In Purnea) में एक युवक का शव(Youth Dead Body) मिलने से इलाके में सनसनी फैल गई. अमौर पुलिस (Amour Police) ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. शव की पहचान हो गई है. पैसे के लेने-देने में हत्या की आशंका जताई जा रही है. पुलिस मामले की जांच कर रही है.
ये भी पढ़ें-पूर्णिया में 2 दुकानों से 6 लाख रुपये का सामान चोरी, पुलिस की कार्यशैली पर उठे सवाल
अमौर- छठ घाट के पास एक युवक का शव बरामद हुआ है. शव की पहचान ज्ञानडोव पंचायत के वार्ड नंबर 2, ज्ञानडोव गांव निवासी नैय्यर आलम के रूप में हुई है. इस मामले में मृतक के चचेरे भाई ने अमौर थाने में मृतक की हत्या का आरोप लगाते हुए आवेदन दिया है.
दिए गए आवेदन में मृतक के चचेरे भाई अख्तर ने बताया कि 13 अगस्त 2021 को सुबह 5:00 बजे मेरा चचेरा भाई, मो. नैय्यर घर से अमौर जाने के लिए निकला था. अचानक आधा घंटा के बाद सुना कि हरिजन टोला के पास नैय्यर का शव पड़ा हुआ है.
ये भी पढ़ें-सावन की सोमवारी पर महानंदा नदी में जल भरने गया था युवक, पैर फिसलने से डूबकर मौत
उसने बताया कि संपत हरिजन, पिता नारायण हरिजन के आंगन, बरामदा में बहते हुए खून के धब्बे देखे गए .पूछने पर पता चला कि सभी परिवार वालों ने मिलकर नैय्यर की हत्या कर दी है. शव खून से लथपथ अमौर छठ तलाब के किनारे पड़ी थी.