पूर्णिया:बिहार के पूर्णिया में एक युवक की लाश मिली है. लाश मिलने के बाद घटनास्थल पर पहुंचे उसके पिता व अन्य परिजनों ने, बेटे की हत्या कर शव फेंकने का आरोप (Father accused mother for his son murder) अपने रिश्तेदारों पर ही लगाया है. शव मरंगा थाना क्षेत्र के मेहता चौक के पास एक झाड़ी से मिली. मृतक की पहचान बिरजेस कुमार के रूप में हुई है, जो कटिहार जिले के गुरु बाजार बरारी का रहने वाला है. मृतक के पिता ने बेटे के हत्या का आरोप अपनी मां और भाईयों पर लगाया है. मृतक की 10 साल की बेटी है. घटना के बाद परिवारवालों का रो-रोकर बुरा हाल है.
ये भी पढ़ेंः गोली मारकर फेंका गया युवक का शव, नहीं हो शिनाख्त
जमीन विवाद में हुई हत्याः घटना के बाबत मृतक के पिता योगेंद्र शर्मा ने बताया कि बेटे की हत्या जमीन विवाद में उसकी मां और भाई ने ही की है. योगेंद्र शर्मा ने कहा कि जमीन विवाद में उनके पिता की भी हत्या कर दी गई थी. आज उनके बेटे की हत्या भी मां की साजिश पर भाईयों ने कर डाली है. बता दें कि हत्या करने के बाद शव को पूर्णिया के मरंगा थाना क्षेत्र के हो मेहता चौक के पास झाड़ी में फेंक दिया गया था. इसकी जानकारी स्थानीय लोगों ने पुलिस को दी. पुलिस घटनास्थल पर पहुंच शव को अपने कब्जे में ले जांच में जुट गई थी.
शव मिलने के बाद मृतक के चाचा घर से फरारःपुलिस को शव मिलने तक मृतक की पहचान नहीं हो पाई थी. मृतक के पेंट के पॉकेट में रखे मोबाइल खंगालने के बाद परिजन को घटना की जानकारी दी गई. इसके बाद परिजन पूर्णिया पहुंचे और अपने मृत बेटे को देख दहाड़ मारकर रोने लगे. मृतक के पिता ने मां के साथ-साथ अपने भाई प्रेम सिंह और जयराम सिंह को बेटे की हत्या का आरोपी बनाते हुए स्थानीय थाने में मामला दर्ज करवाया है. घटना के बाद दोनों घर छोड़कर भाग गए हैं. मृतक अपनी मां के साथ गुरु बाजार बरारी में ही रेडीमेड की दुकान चलाता था.
"बेटे की हत्या जमीन विवाद में उसकी मां और भाई ने ही की है. योगेंद्र शर्मा ने कहा कि जमीन विवाद में उनके पिता की भी हत्या कर दी गई थी. आज उनके बेटे की हत्या भी मां की साजिश पर भाईयों ने कर डाली है"-योगेंद्र शर्मा, मृतक के पिता