बिहार

bihar

ETV Bharat / state

Purnea Crime: सुसराल गए शख्स का शव मिला, परिजनों ने जतायी हत्या की आशंका - बिहार न्यूज

Purnea News: अपने सुसराल आए एक शख्स का शव बरामद हुआ है. मामला आत्महत्या और हत्या के बीच उलझा हुआ है. एक तरफ मृतक के घरवाले सुसराल पक्ष के लोगों पर हत्या का आरोप लगा रहे तो सुसराल पक्ष के लोगों ने भी मृतक के घरवालों पर साजिश करने का आरोप लगाया है.

पूर्णिया में शव बरामद
पूर्णिया में शव बरामद

By

Published : Feb 8, 2023, 6:24 PM IST

पूर्णिया:बिहार के पूर्णिया के जलालगढ़ थाना क्षेत्र में एक शव बरामद (Dead Body Found In Purnea) हुआ है. शव की पहचान बनमनखी थाना क्षेत्र निवासी प्रकाश पंडित के रूप में हुई है, जो अपने सुसराल गया हुआ था. घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. मृतक के परिजन और ससुराल वाले एक-दूसरे पक्ष के लोगों पर हत्या का आरोप लगा रहे हैं. फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुटी है.

यह भी पढ़ें:Gopalganj Crime News: युवक की मिली लाश, परिजनों ने जताई हत्या की आशंका

पत्नी और सुसराल वालों पर हत्या का आरोप:जानकारी के मुताबिकबनमनखी थाना क्षेत्र निवासी प्रकाश पंडित अपने ससुराल पूर्णिया के जलालगढ़ थाना क्षेत्र के ईटा पोखर गांव आया हुआ था. बुधवार की सुबह उसके परिवार को सूचना मिली कि उसने खुदकुशी कर ली है. जहां ससुराल पक्ष के लोग मृतक की मां और उसके बहनोई पर हत्या करने का आरोप लगाया है तो वहीं मृतक के परिजन उसकी पत्नी पर हत्या करवाने का आरोप लगाया है. इधर, पुलिस फिलहाल कुछ भी कहने से इंकार कर रही है.

ये भी पढ़ें:गोपालगंज: युवक की पेड़ से लटकी मिली लाश, परिजनों ने जताई हत्या की आशंका

आत्महत्या या हत्या के बीच गुत्थी उलझी:पुलिस की माने तो शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज गया है. मृतक ने खुदकुशी की है या उसकी हत्या हुई है, इसकी जांच चल रही है. पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही पूरा मामला स्पष्ट हो पाएगा. पुलिस ने मृतक के ससुराल वालों से पूछताछ की है. अभी तक किसी पक्ष ने मामला दर्ज नहीं कराया है. वहीं मौत की खबर मिलते ही मृतक के घर में कोहराम मच गया. उसके परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है. इलाके में तरह-तरह की चर्चाएं हो रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details