बिहार

bihar

ETV Bharat / state

पेड़ से लटका मिला युवक का शव, परिजनों ने लगाया हत्या का आरोप

इस तरह पेड़ से लटका शव मिलने के बाद पुलिस हरकत में आ गई है. हत्या और आत्महत्या के बीच फंसी पुलिस केस को सुलझाने के लिए छापेमारी कर रही है.

पेड़ से लटका मिला युवक का शव
पेड़ से लटका मिला युवक का शव

By

Published : Apr 17, 2020, 11:42 AM IST

Updated : May 23, 2020, 10:42 PM IST

पूर्णिया:जिले के कृत्यानंद थाना क्षेत्र में पेड़ से लटका शव मिलने से इलाके में हड़कंप मचा गया. आनन-फानन में ग्रामीणों ने इसकी जानकारी पुलिस को दी. पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव की शिनाख्त की और परिजनों को सूचना दी.

घटनास्थल पर पहुंची पुलिस

मामला बाघमारा गांव के पास बसबिट्टी का है. जहां पेड़ से लटका शव मिलने के बाद सनसनी फैल गई. घटनास्थल पर मौजूद लोग शव की पहचान में जुट गए. जिसके बाद मृत युवक की पहचान श्रीनगर थाना के घोगा गांव निवासी प्यारे लाल के रूप में हुई.

परिजनों ने लगाया हत्या का आरोप
मृत युवक के भाई ने घटना की जानकारी देते हुए बताया कि बीती सुबह ही उसका भाई घर से निकला था. जब देर शाम तक वह घर नहीं लौटा तो उन लोगों प्यारे लाल(30) की खोजबीन शुरू की. बाद में गांव के एक व्यक्ति ने बताया कि उसने प्यारे लाल को पूर्णिया की ओर पैदल जाते देखा था. वह देर रात तक घर नहीं लौटा. सुबह में जानकारी मिली कि बाघमारा गांव में एक युवक का शव पेड़ से लटका मिला है. मृतक के भाई ने वारदात को हत्या कर आत्महत्या का रूप देने की कोशिश बताई है.

शव मिलने से इलाके में सनसनी

शव के पास मिला पेट्रोल और चप्पल
घटनास्थल से पुलिस ने मृत युवक का चप्पल और बगल से एक बोतल में पेट्रोल बरामद किया है. वहीं, घटना की जानकारी देते हुए ग्रामीण बताते हैं कि जब वे अपने खेत की ओर जा रहे थे, तब उन्होंने शव झूलता हुआ देखा और दूसरों को इसकी सूचना दी. घटना की जानकारी मिलते ही कृत्यानंद नगर की पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर जांच शुरू किया.

Last Updated : May 23, 2020, 10:42 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details