पूर्णिया: नगर थाना क्षेत्र के काझा कोठी निवासी सुजीत ने सिर्फ इस वजह से खुदकुशीकर ली कि उसकी पिटाई एक लड़की के सामने हुई थी. मिली जानकारी के अनुसार बाइक से सड़क पर जमे पानी के छींटे पड़ जाने से लड़की के परिजनों ने सुजीत की जमकर पिटाई कर दी थी.
इसे भी पढ़ेंः नालंदा: महिला ने थाने में की खुदकुशी, प्रेमी के साथ पटना से हुई थी गिरफ्तार
परिजन के साथ भी मारपीट
इतना ही नहीं लड़की के परिजन सुजीत के घर पहुंच गये और वहां भी मारपीट की. सुजीत को लगा कि लड़की के परिजनों ने बेवजह उसकी पिटाई की है. सुजीत ने जानबूझकर उस लड़की पर पानी का छींटा नहीं डाला था.
जांच में जुटी पुलिस
घटना की जानकारी मिलते ही स्थानीय थाने की पुलिस सुजीत के घर पर पहुंची और शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल पूर्णिया भेज दिया है. पुलिस फिलहाल जांच में जुट गई है.