पूर्णिया:बिहार के पूर्णिया में पड़ोसी के विवाद से तंग आकर एक व्यक्ति ने आत्महत्या कर ली (Youth Commits Suicide In Purnia) है. ताजा मामला जिले के मरंगा थाना क्षेत्र के वार्ड नंबर 8 का है. यहां नाले के पानी के बहाव को लेकर पड़ोसी से काफी महिनों से विवाद चल रहा था. इसी विवाद से आजिज होकर व्यक्ति ने आत्महत्या कर ली. सूचना पर पहुंची पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है. साथ ही शव को अपने में कब्जे में लेकर में पोस्टमार्टम के लिए पूर्णिया सदर अस्पताल भेज दिया है.
यह भी पढ़ें -मां ने काम को लेकर लगाई डांट.. गुस्से में 14 साल की बेटी ने पंखे से लटक कर की खुदकुशी
पड़ोसी से कई महीनों से चल रहा था विवाद: मृतक की पहचान मरंगा थाना क्षेत्र के वार्ड नंबर 8 निवासी सुबोध यादव के रूप में हुई है. मृतक ट्रैक्टर मिस्त्री था. घटना के संबंध में मृतक के परिजनों ने बताया कि पड़ोस में रहने वाले सुरेंद्र यादव से सुबोध यादव का पिछले कई माह से बगल से गुजरने वाले नाले को लेकर विवाद चल रहा था. सुबोध यादव जिस नाली में अपने घर का पानी बहाते थे सुरेंद्र यादव का कहना था की वह जमीन उनकी है. जिसे लेकर सुरेंद्र यादव ने अपने अमीन से नापी भी करवाई थी, लेकिन नापी के समय सुबोध यादव का परिवार का कोई व्यक्ति मौजूद नहीं था.