बिहार

bihar

ETV Bharat / state

भाभी के कमरे में लटकती मिली देवर की लाश, परिजनों ने लगाया हत्या का आरोप - बिहार न्यूज

बिहार सहित पूरे देश में खुदखुशी के मामलों में लगातार बढ़ोतरी हो रही है. आये दिन बिहार के अलग-अलग जिले से खुदखुशी के मामले आ रहे हैं. ताजा मामला बिहार के पूर्णिया जिले से है, जहां संदेहास्पद स्थिति में युवक ने खुदखुशी (Suicide In Purnia) कर ली.

देवर की लाश
देवर की लाश

By

Published : Mar 28, 2022, 10:54 PM IST

पूर्णियाः बिहार के पूर्णिया जिले के जलालगढ़ थाना के मिश्रिनगर इलाके में एक युवक का शव रिश्ते में उसकी भाभी के घर फांसी के फंदे पर झूलता (Youth Commits Suicide In Purnia) हुआ मिला. जिस घर में युवक का शव मिला है, वहां के लोग इसे खुदखुशी का मामला बता रहे हैं. वहीं मृतक के परिजनों ने युवक की हत्या का आरोप लगाया है. युवक के परिजनों ने आरोप लगाया है कि युवक की हत्या कर फंसी के फंदे से शव को लटका दिया (Relatives Accused of Murder) गया था. पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम कराकर परिजनों को सौंप दिया है. मामले में परिजनों के बयान पर प्राथमिकी दर्ज कर पुलिस ने जांच शुरू कर दी है.

ये भी पढ़ें-Inside Story : वो आखिरी फोन कॉल.. दोनों में तकरार और फिर.. सुसाइड

मृतक अररिया जिला के देवरिया पैकटोला का है निवासीःमृतक युवक की पहचान अररिया जिला के देवरिया पैकटोला निवासी शालिग्राम ऋषि के रूप में की गयी है. शालिग्राम की उम्र 28 वर्ष बतायी जा रही है. शालिग्राम ऋषि देवरिया पैकटोला से जलालगढ़ थाने के मिश्रिनगर इलाके में रहने वाली भाभी के घर पहुंचा था. परिजनों के अनुसार वह भाभी के घर पर कई दिनों से रह रहा था. मृतक के परिजनों ने बताया कि सोमवार सुबह उन्हें फोन पर जानकारी मिली कि शालिग्राम ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली है. इसके बाद परिवार के लोग रोते-बिलखते हुए वहां पहुंचे. परिजनों ने आरोप लगाया कि शालिग्राम की गला दबाकर हत्या की गयी है.



हाल के दिनों बढ़ रहे हैं खुदखुशी के मामलेःहाल के दिनों आर्थिक, सामाजिक, शैक्षणिक सहित अन्य दबाव में खुदखुशी करने वालों की संख्या लगातार बढ़ रही है. छोटी-छोटी बातों को लेकर खुदखुशी कर ले रहे हैं. कई जगहों पर अति महत्वकांक्षा और कई जगह रिश्तों में करवाहट में भी लोग खुदखुशी कर ले रहे हैं. सरकार की ओर से कई तरह की काउंसिलिंग के बावजूद खुदखुशी के मामलों में रोक नहीं लग पा रही है.

ये भी पढ़ें-वीडियो कॉल पर फौजी पति ने की खुदकुशी: पत्नी ने खुद को लगाई आग, बड़े भाई को आया हार्ट अटैक

नोट- आपके शहर या क्षेत्र में कोई अपराध या हादसे की सूचना मिलती है, तो आप इसकी जानकारी इस नंबर 1860 345 6999 पर दे सकते हैं.

विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करेंETV BHARAT APP

ABOUT THE AUTHOR

...view details