पूर्णियाः बिहार के पूर्णिया जिले के जलालगढ़ थाना के मिश्रिनगर इलाके में एक युवक का शव रिश्ते में उसकी भाभी के घर फांसी के फंदे पर झूलता (Youth Commits Suicide In Purnia) हुआ मिला. जिस घर में युवक का शव मिला है, वहां के लोग इसे खुदखुशी का मामला बता रहे हैं. वहीं मृतक के परिजनों ने युवक की हत्या का आरोप लगाया है. युवक के परिजनों ने आरोप लगाया है कि युवक की हत्या कर फंसी के फंदे से शव को लटका दिया (Relatives Accused of Murder) गया था. पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम कराकर परिजनों को सौंप दिया है. मामले में परिजनों के बयान पर प्राथमिकी दर्ज कर पुलिस ने जांच शुरू कर दी है.
ये भी पढ़ें-Inside Story : वो आखिरी फोन कॉल.. दोनों में तकरार और फिर.. सुसाइड
मृतक अररिया जिला के देवरिया पैकटोला का है निवासीःमृतक युवक की पहचान अररिया जिला के देवरिया पैकटोला निवासी शालिग्राम ऋषि के रूप में की गयी है. शालिग्राम की उम्र 28 वर्ष बतायी जा रही है. शालिग्राम ऋषि देवरिया पैकटोला से जलालगढ़ थाने के मिश्रिनगर इलाके में रहने वाली भाभी के घर पहुंचा था. परिजनों के अनुसार वह भाभी के घर पर कई दिनों से रह रहा था. मृतक के परिजनों ने बताया कि सोमवार सुबह उन्हें फोन पर जानकारी मिली कि शालिग्राम ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली है. इसके बाद परिवार के लोग रोते-बिलखते हुए वहां पहुंचे. परिजनों ने आरोप लगाया कि शालिग्राम की गला दबाकर हत्या की गयी है.