बिहार

bihar

ETV Bharat / state

Purnea News : पूर्णिया में युवक ने की आत्महत्या, दबंग आदमी अपनी साली से शादी के लिए बना रहा था दबाव - पूर्णिया में युवक पर शादी का दबाव

बिहार के पूर्णिया में युवक पर शादी का दबाव डाला गया तो युवक ने आत्महत्या कर ली. गांव के ही एक दबंग आदमी ने युवक को अपनी साली से शादी करने के लिए कहा था, जिसका युवक ने विरोध किया था. इसके बाद उसे परिजन की हत्या की धमकी गई थी. इसी से परेशान होकर उसने आत्महत्या कर ली.

Etv Bharat
Etv Bharat

By

Published : Apr 5, 2023, 3:30 PM IST

पूर्णियाः बिहार के पूर्णिया में आत्महत्या (suicide in purnea) का मामला सामने आया है. एक युवक ने जहर खाकर अपनी जिंदगी समाप्त कर ली. घटना जिले के रौटा थाना क्षेत्र की है. बतौर परिजन युवक को शादी के लिए लड़की के परिजन दबाव बना रहे थे. जिस कारण युवक ने जहर खाकर आत्महत्या कर ली. घटना के बाद से परिजनों में कोहराम मचा हुआ है. सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. परिजनों के बयान के अनुसार छानबीन में जुट गई है.

यह भी पढ़ेंःSasaram Violence: जख्मी राजा की वाराणसी में इलाज के दौरान मौत, बम धमाके में हुआ था घायल

युवक ने शादी से कर दिया इंकारः मृतक की पहचान मुनाजिर आलम (20) के रूप में हुई है. घटना की जानकारी देते हुए मृतक के पिता मोहम्मद इसराईल ने बताया कि गांव के एक दबंग आदमी मुनाजिर पर शादी का दबाव डाल रहा था. वह अपनी साली से शादी कराना चाह रहा था. जिसकी जानकारी मुनाजिर को मिली तो उसने शादी से इनकार कर दिया. मुनाजिर के परिवार वालों को पता था कि गांव के दबंग व्यक्ति के ससुराल वाले का स्वभाव ठीक नहीं है. इसके पहले भी अपनी साली की शादी करवा चुका है.

तलाकशुदा है लड़कीःशादी के कुछ दिन लड़की के ससुराल वालों से मोटी रकम वसूल कर दोनों का तलाक करवा चुका है. उस व्यक्ति का स्वभाव ऐसा ही है. अपनी साली को मोहरा बना वह लोगों से मोटी रकम वसूलता है. परिजनों ने बताया कि युवक के पिता को धमकी दी गई थी कि अपने बेटे की शादी नहीं करेगा तो उसकी हत्या कर दी जाएगी. जिसके बाद मुनाजिर ने आत्महत्या कर ली.

छानबीन में जुटी पुलिसः मुनाजिर को लगा कि उसकी वजह से घर के लोग मुसीबत में पड़ जाएंगे. बाजार से जहरीला पदार्थ लाकर खा लिया, जिससे उसकी मौत हो गई. मुनाजिर के मौत के बाद परिजनों ने स्थानीय थाने में उस दबंग व्यक्ति के खिलाफ मामला दर्ज करवाया है. अभी तक किसी की भी इस मामले में गिरफ्तारी नहीं हुई है. घटना की जानकारी मिलते ही स्थानीय थाने की पुलिस घटनास्थल पर पहुंचकर छानबीन में जुट गई है.

"मेरे बेटे को शादी की धमकी दी जा रही थी. जिसक कारण उसने आत्महत्या कर ली. लड़की का बहनोई मेरे बेटे से शादी की बात कही थी. लेकिन उसके परिवार का व्यवहार ठीक नहीं था. लड़की की इससे पहले भी शादी हो चुकी है और तलाक भी हो चुका है. इसलिए मेरे बेटे ने शादी से मना कर दिया था. जिसके बाद हमें धमकी दी जा रही थी. इसी कारण बेटे ने आत्महत्या कर ली."-मोहम्मद इसराईल, मृतक के पिता

ABOUT THE AUTHOR

...view details