पूर्णिया:बिहार के पूर्णिया (Purnea) में नशीले पदार्थ का सेवन करने से मना करने पर एक युवक (Youth Commits Suicide) ने अपनी जान दे दी. युवक का शव उसके कमरे से बरामद किया गया है. मृतक की पहचान बनमनखी थाना क्षेत्र के धाकड़धरा गांव निवासी विक्की गुप्ता के रूप में की गई है. घटना की सूचना के बाद बनमनखी थाना की पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए अस्पताल भेज दिया है.
इसे भी पढ़ें : खेत में पड़ा मिला महिला का शव, परिजनों ने लगाया दुष्कर्म के बाद हत्या का आरोप
मृतक के परिजनों ने बताया कि वह गांव के कुछ गलत युवकों के संपर्क में आकर नशीली पदार्थ का सेवन करना शुरू कर दिया था. पिछले दिनों गांव के मंदिर में रखे अष्टधातु मूर्ति की चोरी करते वक्त ग्रामीणों ने पकड़ लिया था. जिसके बाद विक्की को चोरी के आरोप में पकड़ स्थानीय पुलिस के हवाले कर दिया था. विक्की को चोरी के आरोप में जेल हो गया था. एक माह पूर्व ही वह जेल से छूट वापस घर लौटा था.
परिजनों ने बताया कि जेल से छूटने के बाद भी विक्की ने नशीले पदार्श का सेवन करना नहीं छोड़ा. परिवारवालों ने नशे की लत छोड़ने के लिए काफी समझाया लेकिन विक्की ने किसी बात नहीं सुनी. जब ननिहाल के परिवार वालों ने उस पर दबाव बनाया तो उसने देर रात खुदकुशी कर अपनी जान दे दी. घटना की सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने मृतक का शव बरामद कर पोस्टमॉर्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया है. बनमनखी पुलिस ने बताया कि परिवार की ओर से कोई लिखित आवेदन नहीं दिया गया है. मृतक कुछ दिनों पहले ही चोरी के मामले में जेल से छूटा था.
ये भी पढ़ें : नशे की लत पूरी नहीं हुई तो फांसी पर झूल गया युवक, दरवाजा तोड़कर निकाला गया शव