बिहार

bihar

ETV Bharat / state

पूर्णिया: युवक ने बीमारी से तंग आकर की खुदकुशी, परिजनों में कोहराम - suicide in purnea

पूर्णिया में एक युवक ने बीमारी से तंग आकर खुदकुशी कर ली. जिसके बाद परिजनों में कोहराम मच गया. युवक कई वर्षों से बीमार था. जिसकी वजह से वो परेशान था.

purnea
युवक ने की खुदकुशी

By

Published : Aug 29, 2020, 10:07 PM IST

पूर्णिया:नगर थाना क्षेत्र के प्रसादपुर निवासी 30 वर्षीय मुकेश ने शनिवार को खुदकुशी कर ली. मुकेश लंबे समय से बीमार चल रहे थे. बीमारी ठीक नहीं होने को लेकर वह अपने परिवार पर बोझ बनना नहीं चाह रहे थे. जिसकी वजह से उन्होंने खुदकुशी कर ली.

कई वर्षों से था बीमार
घटना की जानकारी मिलते ही स्थानीय पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया है. मृतक मुकेश के पिता अरुण कुमार ने बताया कि पिछले कई वर्षों से मुकेश बीमार चला रहा था. जिसका इलाज कई डॉक्टरों से परिजन ने करवाया. लेकिन मुकेश की बीमारी का पता नहीं चल पा रहा था. जिससे वह बराबर बीमार रहता था.

क्या कहते हैं परिजन
अरुण कुमार ने कहा कि मुकेश के मन में यह बात आ गयी कि उसकी बीमारी ठीक नहीं होगी और वह अपने परिवार पर बोझ बना रहेगा. उसकी बीमारी की वजह से पूरा परिवार उसके पीछे लगे रहेंगे और उनका सारा काम नष्ट होता दिखेगा. जिसकी वजह से मुकेश ने खुदकुशी कर ली.

परिजनों में कोहराम
घटना के बाद मुकेश के परिवार का रो-रोकर बुरा हाल है. वहीं परिजन और स्थानीय लोगों ने पुलिस को इस घटना की जानकारी दी. घटना की जानकारी मिलते ही स्थानीय पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंचकर शव को पोस्टमार्टम के लिए पूर्णिया सदर अस्पताल भेज दिया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details