बिहार

bihar

ETV Bharat / state

पूर्णिया: जमीनी विवाद में युवक की पीट-पीटकर हत्या, एक गंभीर रूप से जख्मी - पूर्णिया अमोर

पूर्णिया के अमोर में जमीन विवाद को लेकर एक युवक की लाठी-रॉड से पीट-पीटकर हत्या कर दी गई. वहीं उसके बड़े भाई पर भी जानलेवा हमला किया गया.

पूर्णिया
पूर्णिया

By

Published : Sep 18, 2020, 9:31 PM IST

पूर्णिया(अमोर): जिले में जमीन विवाद को लेकर एक युवक की हत्या कर दी गई है. वहीं एक अन्य व्यक्ति गंभीर रूप से घायल है. मामला अमोर थाना क्षेत्र अंतर्गत फरसाडंगा गांव का है. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर छानबीन शुरू कर दी है.

मृत युवक की पहचान 24 वर्षीय सद्दाम के रूप में हुई. बताया जाता है कि जमीन विवाद के कारण पीट-पीटकर उसकी हत्या कर दी गई. घटना की जानकारी देते हुए मृतक सद्दाम के चाचा ने बताया के पड़ोस में रह रहे अहमद से जमीन को ले 2 साल पहले विवाद हुआ था. हाल में सद्दाम ने अपने घर का छज्जा बनाया. उसी क्रम में अहमद के परिवार वालों ने हंगामा किया. वे सद्दाम को घसीटते हुए ले गए और उस पर लाठी, रॉड से वार कर उसे मार डाला.

सूचना मिलते ही पहुंची पुलिस
सद्दाम का भाई उबेद उल रहमान आनन-फानन में घटनास्थल पर पहुंचा. वहां उसने अपने भाई को मृत अवस्था में देखा. देखते ही देखते अहमद के परिवार वालों ने उबेद उल पर भी ईंट और रॉड से जानलेवा हमला किया. जिससे वह बुरी तरह जख्मी हो गया. फिलहाल पूर्णिया के एक प्राइवेट नर्सिंग होम में उसका इलाज चल रहा है. घटना की जानकारी स्थानीय प्रशासन को मिलते ही वे घटनास्थल पर पहुंचे और शव को अपने कब्जे में लिया. वहीं आरोपी अहमद और उसका परिवार घटना के बाद से गांव से फरार बताया जा रहा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details