बिहार

bihar

ETV Bharat / state

पूर्णियाः पास देने में हुई देरी से गुस्साए कार सवारों ने बस ड्राइवर और यात्रियों को पीटा - सहायक थाना

बस ड्राइवर सुनील कुमार झा ने बताया कि वह सहरसा से पूर्णिया आ रहे थे. इस बीज जैसे ही बस मधुबनी इलाके के पास पहुंची. पीछे से तेज रफ्तार से आ रही कार से युवकों ने हॉर्न बजाकर पास मांगा. पास देने में देरी होने के कारण युवकों ने मारपीट की.

पूर्णिया
पूर्णिया

By

Published : Jan 15, 2020, 7:42 PM IST

पूर्णियाः जिले में कार सवार युवकों ने बस ड्राइवर और यात्रियों के साथ मारपीट की है. घटना सहायक थाना के आस्था मंदिर के पास की है. बस ड्राइवर ने बताया कि कार को पास देने में देर होने के कारण युवकों ने घटना को अंजाम दिया है.
बस यात्रियों के साथ मारपीट
पीड़ित बस ड्राइवर सुनील कुमार झा ने बताया कि वह सहरसा से पूर्णिया आ रहे थे. इस बीच जैसे ही बस मधुबनी इलाके के पास पहुंची. पीछे से तेज रफ्तार से आ रही कार से युवकों ने हॉर्न बजाकर पास मांगा. उस समय बस मधुबनी बाजार से गुजर रही थी. जहां कई गाड़ियों के साथ स्थानीय लोग भी मौजूद थे. इस वजह से कार को साइड देने में देर हो गई.

देखें पूरी रिपोर्ट
जांच में जुटी पुलिसबस ड्राइवर ने कहा कि पास देने में हुई देरी से नाराज कार सवार युवकों ने कार को बस के आगे लगा दिया और मेरे साथ मारपीट करने लगे. जब बस में सवार लोगों ने इसका विरोध किया तो युवकों ने उन लोगों के साथ भी मारपीट की. घटना के बाद सभी फरार हो गए. घटना की जानकारी स्थानीय थाने को दे दी गई है. पुलिस मामले की छानबीन कर रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details