बिहार

bihar

ETV Bharat / state

Purnea News: पूर्णिया में साइकिल लेकर भाग रहे चोर की पिटाई, पुलिस ने छुड़ाया - पूर्णिया में चोरी

पूर्णिया में मेडिकल कॉलेज से साइकिल चोरी कर भाग रहे युवक की लोगों ने जमकर पिटाई (Youth beat up for stealing bicycle in Purnea) कर दी. इसके बाद लोगों ने उसे पुलिस के हवाले कर लिया. इस दौरान परिसर में काफी हो-हंगामा होने लगा. पढ़ें पूरी खबर..

Etv Bharat
Etv Bharat

By

Published : Mar 14, 2023, 3:50 PM IST

पूर्णिया में साइकिल लेकर भाग रहे युवक की पिटाई

पूर्णिया:बिहार के पूर्णिया में मंगलवार मेडिकल कॉलेज परिसर के पार्किंग एरिया से साइकिल चोरी कर भाग रहे युवक को लोगों ने रंगे हाथ पकड़ लिया. इसके बाद फिर उसकी जमकर धुनाई (People beat up bicycle thief in Purnea ) कर दी गई. कथित चोर को पीटते देख भीड़ में जिस किसी को मौका मिला, उसने युवक पर अपना हाथ साफ किया. लात घूसों से लोग बेरहमी के साथ साइकिल चोर को पीटते रहे और चोर बेरहम भीड़ के आगे रहम की भीख मांगता रहा.

ये भी पढ़ेंः Purnea Crime: पूर्णिया में चोरी के आरोपी की हाथ-पैर बांधकर पिटाई, बोला युवक- 'पहली बार हुई गलती'

पुलिस के हस्तक्षेप के बाद किसी तरह बची जानः हालांकि, घटना की सूचना पाकर पुलिस फौरन मौके पर पहुंची और किसी तरह चोर की जान बच सकी. घटना के प्रत्यक्षदर्शी ने बताया कि मरीज के परिजन के साथ आए एक युवक ने अपनी साइकिल इमरजेंसी के ठीक सामने अस्थाई पार्किंग एरिया में खड़ी की और वह मरीज से मिलने चला गया. इसके कुछ देर बाद एक युवक आया और अस्थाई पार्किंग एरिया में लगी साइकिल के पास आकर खड़ा हो गया. युवक ने कुछ देर इधर उधर देखा और फिर बड़ी ही चालाकी से साइकिल का लॉक तोड़ साइकिल लेकर भागने लगा.

लाॅक तोड़ककर साइकिल लेकर भागने लगाः जब तक वह साइकिल लेकर फरार होता, उसकी संदिग्ध हरकत पकड़ी गई. मौके पर मौजूद लोगों ने कथित साइकिल चोर को दबोच लिया और फिर उसकी जबरदस्त धुनाई कर दी. इस दौरान किसी ने पुलिस को इस घटना की सूचना दे दी. फिर कुछ देर बाद ही घटना की सूचना पाकर पुलिस मौके पर पहुंची. हाट थाना की पुलिस ने कथित साइकिल चोर को पकड़कर हिरासत में ले लिया. तब जाकर किसी तरह युवक की जान बच सकी.

"मरीज के परिजन के साथ आए एक युवक ने अपनी साइकिल इमरजेंसी के ठीक सामने अस्थाई पार्किंग एरिया में खड़ी की और वह मरीज से मिलने चला गया. कुछ देर बाद एक युवक आया और बड़ी ही चालाकी से साइकिल का लॉक तोड़ साइकिल लेकर भागने लगा"-प्रत्यक्षदर्शी

ABOUT THE AUTHOR

...view details