बिहार

bihar

ETV Bharat / state

Purnea News: हथियार के साथ एक युवक गिरफ्तार, दूसरा पुलिस को चकमा देकर भागा - ईटीवी भारत न्यूज

पूर्णिया के अकबरपुर थाना क्षेत्र के सोनडिहा गांव में पुलिस ने एक युवक को गिरफ्तार किया है. वहीं दूसरा अपराधी पुलिस को चकमा देकर फरार हो गया. पुलिस ने गिरफ्तार युवक के पास से 4 देसी कट्टा समेत 16 जिंदा कारतूस बरामद किया गया है. पढ़ें पूरी खबर...

पूर्णिया में हथियार के साथ युवक पकड़ाया
पूर्णिया में हथियार के साथ युवक पकड़ाया

By

Published : Mar 14, 2023, 4:56 PM IST

पूर्णिया:बिहार के पूर्णिया में पुलिस ने चार देसी कट्टा और 16 कारतूस के साथ एक (Youth arrested in Purnea) युवक को गिरफ्तार किया है. उसकी गिरफ्तारी अकबरपुर थाना क्षेत्र के सोनडिहा गांव से की गई. जबकि गिरफ्तार युवक का दूसरा साथी पुलिस को चकमा देकर फरार हो गया. पूछताछ में युवक ने बताया कि बड़ी घटना को अंजाम देने की तैयारी में थे. पुलिस के हत्थे चढ़े युवक के नाम कई आपराधिक रिकॉर्ड हैं.

ये भी पढ़ें : Purnea News: पंजाब की कंपनी में हुआ विस्फोट, पूर्णिया के 2 मजदूर की मौत एक घायल

भागने के क्रम में बाइक से गिरा अपराधी: घटना के संबंध में बताया जाता है कि अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी धमदाहा के नेतृत्व में अकबरपुर थाने की पुलिस गश्त कर रही थी कि तभी सोनडिहा मोड़ के समीप एक काले रंग के मोटरसाइकिल पर सवार दो युवक मोटरसाइकिल से भवानीपुर की ओर से आते हुए दिखाई दिया. जैसे ही उनकी नजर पुलिस पर पड़ी मोटरसाइकिल सवार दोनों युवक मोटरसाइकिल से भागने लगे. हालांकि भागने के क्रम में मोटरसाइकिल के पीछे बैठा युवक मोटरसाइकिल से गिर गया. जिसके बाद मौके पर मौजूद पुलिस ने युवक को धर दबोचा.

बड़ी वारदात को अंजाम देने की कर रहे थे तैयारी:तलाशी में युवक के पास से 4 देसी कट्टा और 16 जिंदा कारतूस बरामद किया गया. पूछताछ के क्रम में युवक ने बताया कि वे लोग एक बड़ी घटना को अंजाम देने की तैयारी में थे. अकबरपुर थाना क्षेत्र के सोनडिहा गांव से एक युवक को हथियार के साथ गिरफ्तार किया है. हालांकि बाइक पर मौजूद एक अन्य युवक भागने में सफल रहा है. पुलिस ने अब तक युवक का नाम नहीं बताया है. बताया जा रहा है कि पुलिस को इस अपराधी की लंबे समय से तलाश थी.

"पुलिस के हत्थे चढ़े युवक का आपराधिक इतिहास रहा है. सबौर थाना में युवक पर आर्म्स एक्ट के तहत केस दर्ज है. बताया जा रहा है कि पुलिस को इस अपराधी की लंबे समय से तलाश थी. फिलहाल युवक का अन्य आपराधिक रिकॉर्ड खंगाला जा रहा है."-अकबरपुर थानाध्यक्ष

ABOUT THE AUTHOR

...view details