बिहार

bihar

ETV Bharat / state

murder in purnea : कुट्टी काटने के विवाद में छोटे भाई ने बड़े भाई को पीट-पीटकर मार डाला - लाठी से पीटकर बड़े भाई की हत्या

पूर्णिया के मीरगंज में कलयुगी भाई ने अपने सगे बड़े भाई की लाठी से पीटकर हत्या (murder of elder brother in purnea) कर दी. मामला मीरगंज थाने से जुड़ा है. पुलिस शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. हत्या की वजह जानकर आप हैरान रह जाएंगे कि इतनी छोटी बात पर कोई सगे भाई की भी हत्या कर सकता है. पढ़िये पूरी खबर.

murder in purnia
murder in purnia

By

Published : Jan 19, 2023, 5:36 PM IST

Updated : Jan 19, 2023, 7:27 PM IST

पूर्णियाः बिहार के पूर्णिया जिले के मीरगंज से भाई-भाई के रिश्ते को कलंकित करने की खबर आ रही है. मामूली विवाद में सगे बड़े भाई की लाठी से पीटकरहत्या कर दी (younger brother kills elder brother) गयी. मामला मीरगंज थाने से जुड़ा है. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. हत्या की वजह जानकर आसपास के लोग अचरच में हैं कि इतनी छोटी सी बात भाई ने भाई को मार डाला.

इसे भी पढ़ेंः Road Accident In Purnea: दो बाइक की टक्कर में एक की मौत, 3 गंभीर रूप से जख्मी

'कुट्टी काटने को लेकर विवाद हुआ था. जिसके बाद रासो ने अपने बड़े भाई मसीद के सिर पर लाठी से वार कर दिया. हादसे में वह गंभीर रूप से जख्मी हो गया. इलाज के लिए पूर्णिया मेडिकल कॉलेज लाया गया जहां इलाज के दौरान मौत हो गई'- घोलटू, मृतक का मौसेरा भाई

अस्पताल में मौत: हादसे मं मृत युवक का नाम मशीद है. बताया जाता है कि दोनों भाइयों के बीच मवेशी की कुट्टी काटने को लेकर विवाद हुआ. बात इतनी बढ़ गयी कि छोटे भाई रासो ने अपने बड़े भाई मसीद के सिर पर लाठी से वार कर दिया. जिसमें वह गंभीर रूप से घायल हो गया. उसे इलाज के लिए पूर्णिया मेडिकल कॉलेज लाया गया जहां इलाज के दौरान मसीद की मौत हो गई.

पुलिस कर रही जांचः घटना की सूचना मिलते ही मीरगंज थाना की पुलिस भी मौके पर पहुंची. पुलिस ने शव का पंचनामा कराकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. हत्या का आरोपी भाई फरार है. पुलिस उसकी गिरफ्तारी के प्रयास कर रही है. फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है. घटना के बारे में आसपास के लोगों से पूछताछ कर रही है.

परिजनों ने बतायाः हादसे के बाबत मृतक के मौसेरे भाई घोलटू ने कहा कि कुट्टी काटने को लेकर विवाद हुआ था, जिसके बाद रासो ने अपने बड़े भाई मसीद के सिर पर लाठी से वार कर दिया. हादसे में वह गंभीर रूप से जख्मी हो गया था. उसे इलाज के लिए पूर्णिया मेडिकल कॉलेज लाया गया जहां इलाज के दौरान मसीद की मौत हो गई. मृत युवक का साला फरीद ने कहा कि मामूली विवाद में छोटे भाई ने ही पीट कर बड़े भाई को मार डाला.

Last Updated : Jan 19, 2023, 7:27 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details