बिहार

bihar

ETV Bharat / state

Purnea News: मजदूरी का रुपया मांगना युवक को पड़ा महंगा, लोहे के गर्म रॉड से शरीर को दागकर किया जख्मी - मजदूरी मांगने पर मिली सजा

पूणिया में एक युवक को मजदूरी का पैसा मांगना भारी पड़ गया. मजदूरी की जगह उसे लोहे के गर्म रॉड से पूरे शरीर को दाग दिया गया. पीड़ित को गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती करवाया गया है. पीड़ित की मां ने पुलिस पर कार्रवाई नहीं करने का आरोप लगाया है. फिलहाल युवक का गंभीर हालत में इलाज जारी है.

पूर्णिया में युवक को रॉड से दागा
पूर्णिया में युवक को रॉड से दागा

By

Published : Apr 27, 2023, 10:08 PM IST

पूर्णिया:बिहार के पूर्णिया जिले के सदर थाना क्षेत्र के अब्दुल्ला नगर में मेहनत की मजदूरी का रुपया मांगना एक युवक को महंगा पड़ गया. युवक पर मोबाइल चोरी का आरोप लगाते हुए गांव के ही व्यक्ति ने गर्म लोहे के रॉड से पूरे शरीर को दागकर जख्मी कर दिया (young man was hit with hot iron rod). जख्मी पीड़ित युवक का नाम मोहम्मद अहसान है. आरोप है कि गांव के मोहम्मद मिस्टर नामक युवक ने अपने दोस्तों के साथ मिलकर इस घटना को अंजाम दिया है. घायल युवक का इलाज पूर्णिया के मेडिकल कॉलेज में चल रहा है. जहां उसकी स्थिति नाजुक बनी हुई है.

ये भी पढ़ें- Muzaffarpur News: घरवाली और बाहरवाली का चक्कर पड़ा महंगा, भंडा फूटा तो युवक पहुंचा हवालात

मजदूरी मांगने पर मिली सजा: घटना की जानकारी देते हुए घायल युवक की मां बताती है कि, मोहम्मद एहसान मजदूरी का काम करता है. गांव के मोहम्मद मिस्टर ने एहसान से घर में मजदूरी करवाई थी. जब एहसान मजदूरी का रुपए मांगने के लिए पड़ोसी मोहम्मद मिस्टर के पास पहुंचा तो रुपए देने के बजाय वह उस पर मोबाइल चोरी का इल्जाम लगाकर मारपीट और गाली गलौज किया. वहीं रात्रि में मोहम्मद एहसान खाना खाकर अपने घर में सोए हुए था. इसी दौरान मोहम्मद मिस्टर अपने अन्य सहयोगियों के साथ मिलकर मोहम्मद एहसान को घर से उठाकर अपने घर ले गया और घर में पैर हाथ बांधकर लोहे के रॉड को गर्म कर मोहम्मद एहसान के पूरे शरीर को दाग डाला. जिससे मोहम्मद एहसान गंभीर रूप से घायल हो गया.

घायल का इलाज जारी: परिजनों ने घायल अवस्था में जीएमसीएच इलाज के लिए लाया. घायल युवक की मां बताती है कि इस मामले को लेकर जब वह स्थानीय थाने की पुलिस के पास गई तो पुलिस ने अभी तक मामला दर्ज नहीं किया है. युवक की मां का आरोप है कि पुलिस रुपए का लेनदेन कर मामले को रफा-दफा करना चाहती है. वीडियो में साफ तौर पर देखा जा सकता है कि मोहम्मद अहसान के शरीर पर कितने जख्म हैं. ऐसे मामले में पीड़ित परिवार को पुलिस का सहयोग नहीं मिलता है तो पुलिस संदेह के घेरे में आती है. आखिर किस वजह से पुलिस किसी भी प्रकार की कार्रवाई क्यों नहीं कर रही है. फिलहाल घायल युवक का इलाज अस्पताल में चल रहा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details