बिहार

bihar

ETV Bharat / state

Purnea Crime News: युवक को उसके दोस्तों ने ही चाकू से गोदा, घर से बुलाया फिर गले और पीठ पर किया वार - ETV Bharat News

पूर्णिया में दोस्तों ने मिलकर एक युवक को चाकू से गोदकर घायल कर दिया. उसे गंभीर हालत में मेडिकल काॅलेज पूर्णिया में भर्ती कराया गया है. जहां उसकी हालत नाजुक बनी हुई है. घायल युवक के अनुसार एक दिन पूर्व हुए छोटे से विवाद के कारण उसके दोस्तों ने ऐसी घटना को अंजाम दिया है. पढ़ें पूरी खबर..

Etv Bharat
Etv Bharat

By

Published : May 27, 2023, 5:42 PM IST

पूर्णिया:बिहार के पूर्णिया में चाकूबाजी की एक घटना सामने आई है. एक छोटे से विवाद में दोस्त ने ही चाकू से गोदकर युवक को घायल कर दिया. यह घटना जिले के मरंगा थाना क्षेत्र के बियाडा स्थित जूट फैक्ट्री के पास की है. जिस युवक पर चाकू से जानलेवा हमला किया गया, उसकी पहचान मुकेश कुमार के रूप में की गई है. वह जूट फैक्ट्री में काम करता है. घायल मुकेश का पिछले दिनों दोस्त मुन्ना और पप्पू से किसी बात को लेकर विवाद हुआ था. आज उन्हीं दोनों ने इस घटना को अंजाम दे दिया.

ये भी पढ़ें: Purnea Crime: पूर्णिया में दुकानदार की चाकू गोदकर हत्या, घटना से लोगों में आक्रोश

"एक दिन पूर्व पप्पू और मुन्ना से मेरा विवाद हुआ था. आज मुन्ना ने मुझे बाइक लेकर बुलाया. उसने कहा कि मेरे भाई को कहीं जाना है. जब वहां पहुंचा तो वहां पहले से पप्पू भी मौजूद था. दोनों मेरी बाइक पर बैठ गए. उसके बाद पीछे से मुझपर चाकू से हमला कर दिया"-मुकेश, घायल युवक

मेडिकल काॅलेज में चल रहा इलाज: मुकेश ने बताया कि आज मुन्ना ने मुकेश को फोन करके घर से बुलाया कि भाई को कहीं पर छोड़ने जाना है. अपनी बाइक लेकर आओ. मुकेश मुन्ना के बताए हुए जगह पर पहुंचा. वहां पर पहले से पप्पू भी मुन्ना के साथ खड़ा था.

बाइक पर बैठते ही चाकू से गोद दिया: मुकेश ने बताया कि जैसे वह उसके पास पहुंचा तीनों बाइक पर सवार हो गए और फिर मुन्ना पीछे से मुकेश की गर्दन और पीठ को चाकू से गोद दिया. घटना को अंजाम देने के बाद दोनों फरार हो गए. घायल अवस्था में मुकेश अपने मोबाइल से अपनी पत्नी ममता को घटना की जानकारी दी. इसके बाद घर से दौड़ती हुई ममता मुकेश के पास पहुंची और उसे इलाज के लिए मेडिकल कॉलेज ले गई. चाकू से हुए हमला से मुकेश के फेफड़े पर असर हुआ है. मुकेश की स्थिति नाजुक बनी हुई है.

"घायल युवक की हालत गंभीर है. क्योंकि पीठ और गर्दन में छूरा मारा गया है. जख्म गहरा है. इसलिए अभी सीरियस हालत ही मानकर चला जाए. अंदरुनी जांच रिपोर्ट आने के बाद ही खतरे के बारे आगे कुछ कहा जा सकता है, लेकिन अभी इसकी हालत नाजुक है'-आरपी शर्मा, डॉक्टर, मेडिकल कॉलेज

मुकेश की हालत नाजुक: बताया जा रहा है कि मुन्ना और पप्पू नशीली पदार्थ का सेवन करते हैं. अनुमान लगाया जा रहा है कि मुकेश भी उन लोगों के साथ स्मैक जैसी नशीली पदार्थ का सेवन करता होगा और इसी बात को ले विवाद हुआ होगा. घटना की जानकारी मरंगा थाना पुलिस को दे दी गई है. अब पुलिस जांच के बाद ही पता चल जाएगा कि सच्चाई क्या है. वहीं मेडिकल कॉलेज के डॉक्टर की बता रहे हैं कि मुकेश की स्थिति नाजुक है. उसे बेहतर इलाज के लिए बाहर रेफर पर किया जा सकता है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details