बिहार

bihar

ETV Bharat / state

हद हो गई... अश्लील गाना बजाने से मना किया तो पड़ोसी ने सीने में घोंपा चाकू - सीने में घोंप दी चाकू

पूर्णिया के कसबा में एक युवक पर चाकू से जानलेवा हमला किया गया. युवक अपने घर में बच्चों को ट्यूशन पढ़ा रहा था. पड़ोसी को अश्लील गाना बजाने से मना किया, तो उसके सीने में चाकू घोंप दिया गया. पढ़ें रिपोर्ट...

पूर्णिया में युवक को चाकू मारकर घायल किया
पूर्णिया में युवक को चाकू मारकर घायल किया

By

Published : Dec 22, 2021, 8:23 PM IST

पूर्णियाः बिहार में कसबा थाना क्षेत्र के लाहसुना गांव में एक युवक पर चाकू से जानलेवा हमला (Youth Attacked With Knife) किया गया. चाकू से हमला करने वाला युवक तेज आवाज में अश्लील गाना बजा रहा था, जिसका विरोध करने गए मोहम्मद असलम पर सिरफिरे युवक मोहम्मद मुख्तार द्वारा चाकू से जानलेवा हमला किया गया.

यह भी पढ़ें- Crime In Darbhanga: बदमाशों ने पंचायत ड्यूटी में तैनात कर्मी को मारा चाकू, अस्पताल में भर्ती

घटना के संदर्भ में बताया जाता है कि मोहम्मद असलम बच्चों को ट्यूशन पढ़ाया करता है. रोज की तरह वह अपने घर में बच्चों को ट्यूशन पढ़ा रहा था. पड़ोस में रहनेवाला मोहम्मद मुख्तार उस समय तेज आवाज में अश्लील गाना बजा रहा था. उसे मना करने के लिए मोहम्मद असलम मुख्तार के पास पहुंचा. उसके बाद अश्लील गाना बजाने का विरोध किया. इसकी शिकायत उसके परिवार वालों से कर ही रहा था कि उसी समय मोहम्मद मुख्तार पास में रखे चाकू से असलम के सीने पर जानलेवा हमला (Stabbing in Purnea) कर दिया, जिससे वह बुरी तरह जख्मी हो गया.

पूर्णिया में एक युवक को चाकू मारकर घायल कर दिया

असलम के घायल होने पर अगल-बगल के लोग उसे इलाज के लिए स्थानीय रेफरल अस्पताल ले गए. फर्स्ट ऐड करने के बाद वहां के डॉक्टर बेहतर इलाज के लिए मोहम्मद असलम को पूर्णिया सदर अस्पताल भेज दिया. मोहम्मद असलम द्वारा स्थानीय थाने में मामला दर्ज करवाया गया है. बताया जाता है कि मुख्तार नशीली पदार्थ का सेवन करता है एवं गांव में उसकी दबंगई भी है. अभी तक मुख्तार को पुलिस गिरफ्तार नहीं कर सकी है.

ये भी पढ़ें:रंगनिया-मुड़वाडीह पथ चालक से मांगी रंगदारी, विरोध करने पर चाकू घोंपा

विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करेंETV BHARAT APP

ABOUT THE AUTHOR

...view details