पूर्णिया:बिहार के पूर्णिया (Purnea) में गणेशपुर गांव में प्रेम प्रसंग (Love Affairs) का एक ऐसा मामला सामने आया जिसे देख हर कोई हैरान रह गया. जहां एक बिजली मिस्त्री अपनी प्रेमिका से इश्क लड़ाने के लिए पूरे गांव की बिजली सप्लाई काट देता था और अंधेरे में प्रेमिका के घर पहुंचकर प्रेमिका के साथ घंटों समय बिताता था. लेकिन, प्रेमी को प्रेमिका के घर पहुंचकर इस तरह से इश्क लड़ाना महंगा पड़ गया.
ये भी पढ़ें-LIVE VIDEO: शादी-शुदा से प्यार का नशा... थाने में लड़की का हाई वोल्टेज ड्रामा... 'छोड़ दो हमें.. हम जानू के साथ ही रहेंगे'
दरअसल, पूरा मामला पूर्णिया के अंतर्गत गणेशपुर पंचायत का है, जहां विनय नाम का बिजली मिस्त्री जो कि पूर्णिया के परौरा गांव निवासी है, उसका गणेशपुर पंचायत की रवीना कुमारी के साथ प्रेम प्रसंग चल रहा था. विनय जब भी गणेशपुर गांव अपनी प्रेमिका से मिलने जाता तो सबसे पहले वह उस गांव की बिजली काट देता और अंधेरे में प्रेमिका के घर पहुंच प्रेमिका के साथ घंटों समय बिताता था.
ये सिलसिला पिछले 3 महीनों से चलता आ रहा था. गांव वाले बिजली कटने से काफी परेशान रहते थे, मगर जब बिजली कटने के कारण का पता चला तो सभी हैरान रह गए और प्रेमी के इंतजार में थे. जैसे ही वे आज गांव की बिजली काटकर प्रेमिका से मिलने उसके पास पहुंचा तो गांव वालों ने प्रेमी प्रेमिका को रंगे हाथ पकड़ लिया.
ये भी पढ़ें-VIDEO: शादीशुदा प्रेमिका से मिलने उसके घर पहुंच गया प्रेमी, पकड़े जाने पर कुछ ऐसा हुआ हाल
ऐसे तो समाज प्रेम के खिलाफ रहता है, लेकिन इस गांव की बानगी कुछ और देखने को मिली. पहले तो प्रेमी का मुंडन करवाया गया, फिर उसके गले में जूते चप्पल की माला पहनाकर पूरे गांव में घूमाया गया. अंत में समाज को प्रेमी पर तरस आया और गांव वालों ने फैसला कर प्रेमिका के साथ प्रेमी की शादी रचा डाली. आखिरकार समाज के सामने इन लोगों का प्रेम अंत में जीतता दिखा.