बिहार

bihar

ETV Bharat / state

छठ पर्व को लेकर मौसी को लाने जा रहे युवक की हादसे में मौत, दूसरा गंभीर - ईटीवी भारत बिहार

पूर्णिया में बाइक व पिकअप की टक्कर में एक बाइक सवार युवक की मौत हो गई. वहीं दूसरा बुरी तरह जख्मी हो गया है. बता दें कि मृतक छठ पर्व के लिए मौसी को लाने जा रहा था. पढ़ें पूरी खबर...

पूर्णिया में सड़क हादसा
पूर्णिया में सड़क हादसा

By

Published : Oct 27, 2022, 4:27 PM IST

पूर्णियाःबिहार के पूर्णिया में बाइक व पिकअप भान की आमने-सामने टक्कर (Road Accident In Purnea) में एक बाइक सवार युवक की मौत हो गई. वहीं, दूसरा गंभीर रूप से जख्मी हो गया. घटना धमधाहां थाना क्षेत्र के ढकवा मोड़ के समीप की है. मृतक की पहचान मिथुन कुमार के रूप में हुई है. मिथुन नवगछिया में एक मॉल में काम करता था. बताया जा रह है कि बाइक सवार अपने गांव ढोलबज्जा से पूर्णिया के बनमनखी थाना क्षेत्र छठ पर्व के लिए अपनी मौसी को लाने जा रहा था. इसी दौरान हादसा हो गया. हादसे में मिथुन की मौत के बाद से घर में मातम पसरा है.

यह खबर भी पढ़ेंः कटिहार में काली पूजा मेला देखने गया था युवक, अपराधियों ने गोली मारकर की हत्या

मिथुन अपने दोस्त सचिन के साथ जा रहा था बनमनखीः घटना की जानकारी देते हुए मृतक के चाचा अजीत ने बताया मिथुन अपने दोस्त सचिन के साथ बाइक से मौसी को छठ पर्व के लिए लाने पूर्णिया के बनमनखी थाना क्षेत्र जा रहा था. जैसे ही धमदाहा थाना क्षेत्र के ढकवा मोड़ के समीप पहुंचा, विपरीत दिशा से तेज रफ्तार से आ रहे पिकअप भान की से टक्कर हो गई. जहां, घटनास्थल पर ही मिथुन की मौत हो गई. वहीं उसका दोस्त सचिन बुरी तरह जख्मी हो गया. उसे स्थानीय लोगों ने इलाज के लिए पूर्णिया सदर अस्पताल पहुंचाया. सचिन का दाहिना पैर की हड्डी टूट चुकी है.

छठ के मौके पर घर में मातम पसरा हैःघटना के बाद मिथुन के परिवार का रो-रो कर बुरा हाल है. छठ के मौके पर घर में मातम पसरा है. मिथुन नवगछिया में एक मॉल में काम करता था. घायल सचिन के पिता अमरेश बताते हैं कि वह अपने दोस्त के साथ बनमनखी जा रहा था. लोगों ने घटना की जानकारी स्थानीय थाने की पुलिस को दी. बताया जा रहा है कि गाड़ी की तेज रफ्तार एवं ड्राइवर की लापरवाही की वजह से इस तरह की घटना घट आम बात हो गई.

ABOUT THE AUTHOR

...view details