पूर्णियाः जिले के नगर थाना क्षेत्र के बनभाग के पास ट्रैक्टर और बाइक की टक्कर में एक युवक की मौत हो गई. मृतक की पहचान राकेश के रूप में की गई है. जो एक प्राइवेट कंपनी में काम करता था. घटना की जानकारी मिलते ही स्थानीय पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेजा दिया.
पूर्णियाः ट्रैक्टर और बाइक की टक्कर में एक युवक की मौत - बनभाग
परिजन ने बताया कि राकेश की शादी चार साल पहले हुई थी. राकेश को 13 दिन पूर्व बेटी हुई थी. घटना की जानकारी मिलते ही परिजन अस्पताल पहुंचे. मृत राकेश घर का इकलौता बेटा था. इस घटना से पूरे परिवार में मातम का माहौल है.
ट्रैक्टर और बाइक की टक्कर
घटना की जानकारी देते हुए मृतक राकेश के भाई ने बताया कि राकेश प्राइवेट कंपनी में कलेक्शन का काम करता था. रोजाना की तरह सुबह घर से ऑफिस के लिए निकला. ऑफिस से फिर कलेक्शन के काम से धमदाहा गया हुआ था. मृतक नगर थाना के बनभाग के समीप पहुंचा. जहां सड़क का निर्माण कार्य चल रहा था. जिसकी वजह से सड़क को वन वे किया गया था. उसी लेन पर तेज रफ्तार से आ रही ट्रैक्टर ने पीछे से ठोकर मार दी. जिससे घटनास्थल पर ही उसकी मौत हो गई.
परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल
परिजन ने बताया कि राकेश की शादी चार साल पहले हुई थी. राकेश को 13 दिन पूर्व बेटी हुई थी. घटना की जानकारी मिलते ही परिजन अस्पताल पहुंचे. मृत राकेश घर का इकलौता बेटा था. इस घटना से पूरे परिवार में मातम का माहौल है.