बिहार

bihar

ETV Bharat / state

पूर्णियाः ट्रैक्टर और बाइक की टक्कर में एक युवक की मौत - बनभाग

परिजन ने बताया कि राकेश की शादी चार साल पहले हुई थी. राकेश को 13 दिन पूर्व बेटी हुई थी. घटना की जानकारी मिलते ही परिजन अस्पताल पहुंचे. मृत राकेश घर का इकलौता बेटा था. इस घटना से पूरे परिवार में मातम का माहौल है.

purnea
purnea

By

Published : Dec 11, 2019, 2:53 PM IST

पूर्णियाः जिले के नगर थाना क्षेत्र के बनभाग के पास ट्रैक्टर और बाइक की टक्कर में एक युवक की मौत हो गई. मृतक की पहचान राकेश के रूप में की गई है. जो एक प्राइवेट कंपनी में काम करता था. घटना की जानकारी मिलते ही स्थानीय पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेजा दिया.

ट्रैक्टर और बाइक की टक्कर
घटना की जानकारी देते हुए मृतक राकेश के भाई ने बताया कि राकेश प्राइवेट कंपनी में कलेक्शन का काम करता था. रोजाना की तरह सुबह घर से ऑफिस के लिए निकला. ऑफिस से फिर कलेक्शन के काम से धमदाहा गया हुआ था. मृतक नगर थाना के बनभाग के समीप पहुंचा. जहां सड़क का निर्माण कार्य चल रहा था. जिसकी वजह से सड़क को वन वे किया गया था. उसी लेन पर तेज रफ्तार से आ रही ट्रैक्टर ने पीछे से ठोकर मार दी. जिससे घटनास्थल पर ही उसकी मौत हो गई.

ट्रैक्टर और बाइक की टक्कर

परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल
परिजन ने बताया कि राकेश की शादी चार साल पहले हुई थी. राकेश को 13 दिन पूर्व बेटी हुई थी. घटना की जानकारी मिलते ही परिजन अस्पताल पहुंचे. मृत राकेश घर का इकलौता बेटा था. इस घटना से पूरे परिवार में मातम का माहौल है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details