बिहार

bihar

ETV Bharat / state

पूर्णिया: फांसी लगाकर युवक ने की आत्महत्या, दोस्तों ने कही प्रेम प्रंसग की बात - पूर्णिया की ताजा खबर

मृतक की चचेरी बहन ने बताया कि सिंटू आर्थिक रूप से बेहद कमजोर था. एक विधवा मां के अलावा उसका इस दुनिया में कोई नहीं था.

पूर्णिया में फांसी लगाकर युवक ने की आत्महत्या

By

Published : Sep 9, 2019, 1:00 PM IST

पूर्णिया: जिले में एक युवक ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. घटना के तुरंत बाद युवक को सदर अस्पताल लाया गया. जहां डूयटी पर तैनात डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. पुलिस मामले की जांच में जुट गई है.

फांसी लगाकर युवक ने की आत्महत्या

दोस्तों ने खोले प्रेम प्रसंग से जुड़े राज
दरअसल, पूरा मामला जिले के सदर थाना क्षेत्र का है. जहां सोमवार को सिंटू नामक युवक ने आत्महत्या कर ली. बताया जाता है कि मृतक का खुश्कीबाग इलाके में चाउमीन की दुकान थी. वह अपनी विधवा मां के साथ सुभाषनगर इलाके में रहता था. वहीं मृतक के दोस्तों ने बताया कि खुश्कीबाग में सिंटू ने फास्ट फूड की एक दुकान खोली थाी. इसी दौरान सिंटू एक युवती के साथ प्रेम संबंध में आ गया था. मगर उसके बाद उनके बीच क्या कुछ चल रहा था यह साफ-साफ नहीं कहा जा सकता है.

विधवा मां का रो-रो कर बुरा हाल

जांच में जुटी पुलिस
मृतक की चचेरी बहन ने बताया कि सिंटू आर्थिक रूप से बेहद कमजोर था. एक विधवा मां के अलावा उसका इस दुनिया में कोई नहीं था. वह बेहद खुशमिजाज किस्म का व्यक्ति था. उसे ना ही किसी नशे की लत थी और ना ही किसी से उसकी दुश्मनी थी. वहीं सिंटू की कुछ दिन पहले ही उससे मुलाकात हुई थी. मगर उसके चेहरे पर किसी बात की कोई चिंता नहीं दिख रही थी. अचानक सुबह फांसी लगाने की खबर सुनकर हम चौंक गए. घटना के बाद मृतक की मां का रो-रो कर बुरा हाल है. पुलिस घटनास्थल पर पहुंचकर मामले की जांच में जुट गई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details