पूर्णिया: लोकसभा चुनाव को लेकर बीजेपी अभी से ही तैयारी में जुट गई है. बीजेपी बिहार के कई जिलों में लगातार में प्रमंडलीय स्तर शक्ति कार्यकर्ता सम्मेलन कर रही है. जिले में इस सम्मेलन का आज आयोजन किया गया है. बीजेपी के स्टार प्रचारक यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ पहुंच रहे हैं. बीजेपी पूरा सीमांचल के वोटरों को एकजुट करना चाहेगी.
शहर के रंगभूमि मैदान में इस सम्मेलन का आयोजन किया गया है. इस सम्मेलन को लेकर बीजेपी कार्यकर्ता तैयारी में जुटे हुए हैं. योगी आदित्यनाथ के आगमन को लेकर बीजेपी कार्यकर्ता पूरे जोश में हैं. योगी मिशन 2019 के सफलता का मूल मंत्र आज कार्यकर्ताओं को अपने संबोधन में बताएंगे.
बिहार में सीमांचल क्षेत्र बीजेपी के लिए कई मायनों में खास है. बताया जा रहा है कि इस क्षेत्र के बीजेपी संगठन में सबकुछ ठीक- ठाक नहीं है. यहां पार्टी कार्यकर्ता दो खेमों में बंट गई है. इससे लोकसभा चुनाव में नुकसान हो सकती है. इस सम्मेलन में फायर ब्रांड नेता योगी आदित्यनाथ के आने से पार्टी के अंदरूनी कलह कम होगी. साथ ही पार्टी कार्यकर्ता को एकजुट करने का कोशिश कर रही है.
बीजेपी नेता और संवादाता का बयान सीएम योगी का कार्यक्रम
⦁ चूनापुर आगमन - 3:00 बजे
⦁ रंगभूमि मैदान संबोधन - 3: 20 बजे से 4: 20 तक
⦁ प्रस्थान - 4: 35 बजे
इस सम्मेलन में बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष नित्यानंद राय सहित कई दिग्गज आयेंगे. जिले के भाजपा इकाई में योगी आदित्यनाथ आगमन को लेकर जश्न का माहौल है. वहीं, विधायक विजय खेमका ने इस रैली में 30-50 हजार लोगों जुटने की बात कह रहे है.